Awaaz24x7-government

Good Morning India: महा नवमी आज, मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, घर-घर कन्या पूजन! माह के पहले दिन लगा महंगाई का झटका, बढ़े गैस सिलेंडर के दाम! फिलीपींस में भूकंप ने मचाई तबाही, उत्तराखण्ड में पुलिस मुख्यालय ने सात डीएसपी के किए तबादले, पढ़ें प्रमुख खबरें

Good Morning India: Maha Navami today, a wave of faith poured into temples, and Kanya pujan was performed in every home! The first day of the month saw a shock of inflation, with gas cylinder prices

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। RSS के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज डाक टिकट और एक सिक्का जारी करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, फिलीपींस में मंगलवार रात आए 6.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप की वजह से एक गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। सेबू प्रांत के दानबांतायन कस्बे में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, जहां गिरजाघर स्थित है। भूकंप की वजह से अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है कई लोग घायल भी हुए हैं। बता दें कि फिलीपींस दुनिया के सबसे अधिक आपदा संभावित देशों में से है। यह प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है। यहां हर साल तूफान और चक्रवात भी आते हैं। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोग डरकर घर से बाहर सड़कों पर निकल आए। 

इधर आज देशभर में नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के नवें स्वरूप सिद्धिदात्री की उपासना हो रही है और हर तरफ आस्था- उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। इस दौरान घरों में कन्या पूजन हो रहा है और मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। देवी का यह रूप समस्त सिद्धियों को प्रदान करने वाला है। मार्कण्डेय पुराण के अनुसार अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व-ये आठ सिद्धियां मां सिद्धिदात्री से ही प्राप्त होती हैं। देवी पुराण में वर्णन है कि भगवान शिव ने इन्हीं की कृपा से आठों सिद्धियां प्राप्त की थीं। माता की अनुकम्पा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ और वे अर्धनारीश्वर के नाम से प्रसिद्ध हुए। नवरात्रि के इस दिन श्रद्धा और शास्त्रीय विधि से की गई साधना साधक को अलौकिक सिद्धियों का वरदान देती है।

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। उसके बाद मंगलवार को ट्रंप ने कहा है कि हमास के पास उनके 20-सूत्रीय शांति प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देने के लिए तीन से चार दिन का समय है। इस प्रस्ताव में युद्धविराम, 72 घंटों के भीतर हमास द्वारा बंधकों की रिहाई, हमास के निरस्त्रीकरण और गाजा से इज़राइल की क्रमिक वापसी का प्रस्ताव है। इसमें युद्ध को लेकर कई तरह के प्रस्ताव हैं जिसका नेतृत्व स्वयं ट्रंप करेंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वह हमास को अपनी शांति योजना पर प्रतिक्रिया देने के लिए लगभग 3-4 दिन का समय देंगे। उन्होंने कहा कि बाकी सभी संबंधित पक्ष इस पर सहमत हो चुके हैं और वे बस हमास का इंतज़ार कर रहे हैं। ट्रंप ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सभी अरब देश इस पर सहमत हो चुके हैं। सभी मुस्लिम देश इस पर सहमत हो चुके हैं। इज़राइल भी इस पर सहमत हो चुका है। हम बस हमास का इंतज़ार कर रहे हैं, और हमास या तो इसे लागू करेगा या नहीं, और अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसका अंत बहुत दुखद होगा।

इधर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार, 1 अक्तूबर 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये का इजाफा किया गया है, जो अब आज से 1580 रुपये की जगह 1595 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में यही सिलेंडर 16 रुपये महंगा होकर अब 1700 रुपये में उपलब्ध है।

उधर लखनऊ की जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला किया गया है जिसमें वो बाल बाल बच गए हैं। जेल में ही एक बंदी ने अचानक गायत्री प्रजापति के सिर पर कैंची से कई वार किए। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल पूर्व मंत्री का जेल अस्पताल में ही इलाज किया गया। मामले में वार करने वाले बंदी पर कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जेल में अचानक एक बंदी ने गायत्री प्रजापति के सिर पर कैंची से कई वार किए। शोर सुनकर जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दौड़े  आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। कहा जा रहा है कि गायत्री प्रजापति के सिर में 10 से अधिक टांके लगे हैं। 

इधर चेन्नई के एन्नोर इलाके में थर्मल पॉवर प्लांट में हुए हादसे में नौ निर्माण मज़दूरों की मौत हो गई है और दो घायल हो गए, सभी मजदूर उत्तर भारत से हैं। घायलों को स्टेनली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मजदूर काम कर रहे थे कि अचानक उनके ऊपर 30 फीट ऊंचाई से आर्च गिर गया जिससे अफरातफरी मच गई और इसमें दबकर नौ मजदूरों की मौत हो गई। ये सभी प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं जो उत्तर भारत के रहने वाले हैं। मलबे में दबे हुए मजदूरों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा बुधवार से शुरू होगी। डीजीसीए की अनुमति के बाद हैरिटेज एविएशन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मुनस्यारी व अल्मोड़ा के लिए प्रति यात्री 2500 रुपये किराया निर्धारित किया गया। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि उड़ान योजना के तहत में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार किया जा रहा है। हैरिटेज एविएशन के माध्यम से एक अक्तूबर से पिथौरागढ़ से मुनस्यारी, हल्द्वानी से अल्मोड़ा से हेली सेवा संचालित किया जाएगा।

इधर पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सड़कों पर हंगामा करने वालों पर भी पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपद्रव के दौरान बने वीडियो और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से दंगाइयों की पहचान की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस घटनाक्रम में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहला मुकदमा सोमवार रात आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ दर्ज किया गया और आरोपी को फौरन गिरफ्तार करके आपत्तिजनक पोस्ट को हटवाया गया। उस दौरान सड़कों पर आए सैकड़ों लोगों को पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की जानकारी देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए।

उधर पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को सात पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के तबादले किए हैं। इनमें डीएसपी अंकुश मिश्रा को लंबे समय बाद एसटीएफ से ट्रांसफर किया गया है। अंकुश मिश्रा सीओ साइबर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सीओ साइबर रहते उन्होंने साइबर क्राइम के मामले में कई काम किए जिनमें उन्हें वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर भी साइबर कॉप का अवार्ड मिल चुका है। अब मिश्रा को इंटेलीजेंस में तैनाती दी गई है। इसी तरह डीएसपी अमित कुमार को चमोली से नैनीताल जिले में ट्रांसफर किया गया है। डीएसपी आशीष भारद्वाज को पुलिस मुख्यालय से ट्रांसफर कर आईआरबी द्वितीय भेजा गया है। डीएसपी संदीप नेगी को देहरादून जिले से ट्रांसफर कर पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है। परवेज अली को आईआरबी प्रथम से ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें अब एसटीएफ में तैनात किया गया है। सीओ साइबर की जिम्मेदारी अब डीएसपी परवेज को मिल सकती है। डीएसपी त्रिवेंद्र सिंह राणा को पौड़ी से चमोली में ट्रांसफर किया गया है। उधर, आईआरबी द्वितीय से डीएसपी पूर्णिमा गर्ग को अब देहरादून जिले में तैनाती दी गई है।