Good Morning India: बारिश से हाहाकार, दो दिन का ऑरेंज अलर्ट, कुमाऊं के तीन जिलों में स्कूलों की छुट्टी! एक ही दिन में राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह, सियासी अटकलें तेज! जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज सोमवार को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इधर फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुआल्डेज मार्कोस जूनियर आज 4 से 8 अगस्त तक भारत के दौरे पर रहेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। देश के 2 बड़े पदों पर आसीन नेताओं की राष्ट्रपति से मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। राष्ट्रपति मुर्मू की पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि इन मुलाकातों के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि पीएम मोदी हालही में यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की यात्रा से लौटे हैं, उसके बाद उनकी ये राष्ट्रपति से पहली मुलाकात थी।
उधर देश के अधिकांश हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश से प्रमुख नदियां उफान पर हैं। यूपी और राजस्थान समेत कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सड़कें दरिया बनी हैं और कॉलोनियों व घरों में पानी घुस गया है। राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। पानी में घिरे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 307 सड़कें और उत्तराखंड में एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 59 सड़कें बंद हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने देश के अधिकांश राज्यों में अगले दो दिन भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इधर श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सैन्य अधिकारी पर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। इस हमले में कर्मचारियों को रीढ की हड्डी में फ्रैक्चर और अन्य गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना अतिरिक्त सामान को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। यह घटना 26 जुलाई, 2025 को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली उडान SG-386 के बोर्डिंग गेट पर हुई। विवाद की वजह जो सामने आई है, वो यह कि सैन्य अधिकारी दो हैंड बैगेज ले जा रहे थे, जिनका कुल वजन 16 किलो था, जबकि नियम के अनुसार केवल 7 किलो की अनुमति है। जब एयरलाइन कर्मचारियों ने उन्हें अतिरिक्त सामान के बारे में बताया और शुल्क भरने को कहा, तो वे भडक गए। अधिकारी ने न सिर्फ शुल्क देने से इनकार किया, बल्कि कर्मचारियों पर बार-बार घूंसे और लातें बरसाईं।
उधर बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में निलंबित जेडी(एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना को कैदी संख्या 15528 दी गई है। यह जानकारी जेल अधिकारियों ने रविवार को दी। बलात्कार के एक मामले में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाए जाने के बाद, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौडा के पोते रेवन्ना ने जेल में अपनी पहली रात बिताई। जेल अधिकारियों के अनुसार, अदालत के फैसले के बाद प्रज्वल रेवन्ना काफी परेशान और रोते हुए नज़र आए। जेल के डॉक्टरों ने देर रात उनके स्वास्थ्य की जांच की, जिसके दौरान वह रोने लगे और उन्होंने अपनी पीडा ज़ाहिर की। डॉक्टरों ने उनकी हालत को स्थिर बताया। रेवन्ना को एक उच्च-सुरक्षा वाली कोठरी में रखा गया है और उन्हें कड़ी सुरक्षा दी जा रही है। उन्हें जेल के नियमों के अनुसार कैदियों की वर्दी पहननी होगी।
इधर विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के नेताओं की सात अगस्त को नेता विपक्ष राहुल गांधी के आवास पर डिनर बैठक होगी। इसमें मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) मुद्दे पर रणनीतिक चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने रविवार को बताया कि विपक्षी दल एसआइआर के खिलाफ आठ अगस्त को चुनाव आयोग के कार्यालय की ओर मार्च निकालने की योजना भी बना रहे हैं।
उधर यूपी से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से हुई है। खबरों के मुताबिक गाजीपुर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी पर एक्शन हुआ है।
इधर उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की एक हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है। इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल करने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कौशांबी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के अनुसार, लगभग दो साल पहले उसकी मुलाकात मोहम्मद कैफ से हुई थी। कैफ ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती की पांच महीने पहले शादी हो चुकी है, लेकिन कैफ उसे लगातार धमकी दे रहा था कि अगर वह उससे नहीं मिलेगी तो वह उसके पति की हत्या करवा देगा।
उधर दिल्ली के द्वारका के डाबड़ी इलाके में एक फ्लैट के अंदर दो नाइजीरियाई नागरिकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान जोशफ और चिबितुरम के रूप में हुई है। रविवार दोपहर दोनों की बॉडी एक घर से बरामद हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला ड्रग्स के ओवरडोज का लग रहा है। हालांकि, मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो प्रसूताओं की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, बहादराबाद क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में दो अलग-अलग मामलों में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के दौरान दोनों की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया।
इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 4 अगस्त को जनपद नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई है। देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल एवं ऊधम सिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके देखते हुए कुमाऊं मंडल के 3 जिलों में स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इन जिलों में नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर शामिल है।
उधर सितंबर में होने जा रहे हैं उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के लिए ट्रायल शुरू हो चुके हैं। पहले चरण में वूमेन UPL के लिए ट्रायल चल रहे हैं। महिला प्रीमियर लीग के लिए ट्रायल 1 अगस्त से शुरू हो गये हैं। 1 अगस्त 2025 से देहरादून की आयुष क्रिकेट अकादमी में शुरू हुए ट्रायल में पहले दिन 120 महिला खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
इधर उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है, रविवार को कुमाऊं मंडल के कई जिलों में भारी बारिश हुई। इस दौरान नैनीताल जिले में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग भुजियाघाट के पास भारी मलबा आने से चपेट में आए स्कूटी सवार दो लोग मलबे के साथ भुजियाघाट बरसाती नाले में बह गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों का रेस्क्यू किया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर बारिश को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट है।