Awaaz24x7-government

Good Morning India: डोनाल्ड ट्रंप ने का बड़ा दावा, भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, बोले- ये अच्छा कदम! बारिश का कहर, हिमाचल में तीन जगह फटे बादल! उत्तराखण्ड में भारी बारिश का यलो अलर्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष पदों की आरक्षण सूची जारी

Good Morning India: Donald Trump made a big claim, India will no longer buy oil from Russia, said- this is a good step! Rain havoc, clouds burst at three places in Himachal! Yellow alert for heavy ra

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। रेप केस में दोषी करार दिए गए प्रज्वल रेवन्ना की सजा का ऐलान आज होगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को काशी जाएंगे। वह तीन घंटे तक काशी में रहेंगे। इधर आज पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होनी है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से जारी करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील और टैरिफ को लेकर चारों तरफ हंगामा मचा हुआ है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूज एजेंसी एएनआई के एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं समझता हूं कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। मैंने यही सुना है, मुझे नहीं पता कि यह सही है या नहीं। यह एक अच्छा कदम है। हम देखेंगे कि क्या होता है।" इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने और एक अगस्त से जुर्माना वसूलने का ऐलान किया है। ट्रंप ने इसके पीछे की वजह बताई, भारत और अमेरिका का दोस्त होने के बावजूद, व्यापार के मामले में कभी बहुत सहयोगी नहीं रहा है। भारत दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है और वहां नॉन-मॉनेटरी ट्रेड बैरियर्स भी बेहद जटिल और आपत्तिजनक हैं। ट्रंप ने कहा, यही वजह है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक लेन-देन सीमित रहा है।   

इधर जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में भूस्खलन की घटना सामने आई है। एक वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक उपमंडल मजिस्ट्रेट  राजिंदर सिंह राणा और उनके बेटे की मौत हो गई। उनकी पत्नी और दो अन्य लोग घायल हो गए। भूस्खलन की यह घटना गुरुवार रात सलुख इख्तर नाला क्षेत्र में उस समय हुई, जब राजिंदर सिंह राणा अपने परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण एक बड़ा पत्थर वाहन से टकराया, जिससे जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राणा और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। 

उधर उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो के प्रसारित होने के बाद यह कार्रवाई की गयी। खेकड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रोहन चौरसिया ने बताया कि यह वीडियो खेकड़ा थानाक्षेत्र के पाठशाला रोड स्थित एक ढाबे का है, जिसमें एक व्यक्ति को रोटी पर थूकते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बागपत जिले के रहने वाले अनस के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

इधर साउथ सिनेमा से एक और दुखद खबर सामने आई है। मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवास अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता शुक्रवार शाम चोट्टानिकारा स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिले। यह घटना तब सामने आई जब होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जहां नवास एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ठहरे हुए थे। नवास को शुक्रवार शाम को चेक आउट करना था, लेकिन जब वह चेक आउट के लिए लंबे समय तक रिसेप्शन में नहीं पहुंचे तो होटल के कर्मचारी उनके कमरे में पहुंचे, जहां वह बेहोशी की हालत में पाए गए।

उधर आठ पुरुषों से शादी कर उन्हें ठगने वाली "लुटेरी दुल्हन" आखिरकार पुलिस के जाल में फंस गई। गिट्टीखदान पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक नागपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले विवाहित पुरुषों को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे शादी करती थी। फिर एक महीने बाद झगड़ा कर उनसे पैसे ऐंठने लगती थी। महिला का नाम समिरा फातिमा है। वह उच्च शिक्षित है और एक स्कूल में शिक्षिका के रूप में भी कार्य कर चुकी है। सोशल मीडिया के ज़रिए वह पुरुषों को अपने प्रेमजाल में फंसाती थी। फिर शादी कर लेती थी। यही उसका तरीका था। गुलाम पठान की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

इधर मानसून के कारण पहाड़ी राज्यों के साथ ही मैदानी इलाकों में आम जनजीवन प्रभावित है। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को भारी वर्षा के कारण तीन अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हिमाचल के लाहुल घाटी में शुक्रवार को तीन जगह बादल फटे। सुबह तिंदी के समीप पूहरे नाले में बाढ़ आने से एक वाहन मलबे में फंस गया। बाढ़ आने से उदयपुर-किलाड़ सड़क भी बंद हो गई जिसे शाम को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बहाल कर दिया। दूसरी घटना लाहुल की यांगला घाटी में हुई। जहां बाढ़ आने से लोगों ने भागकर जान बचाई। बादल फटने की तीसरी घटना लाहुल के जिस्पा में हुई।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज शनिवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज गर्जन के साथ एक-दो दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो सात अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

इधर प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण का अनंतिम प्रस्ताव जारी हो गया है। इस पर दो से चार अगस्त के बीच आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। छह को अंतिम आरक्षण जारी होगा। 

उधर उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न हो गए हैँ। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में लगाई गई आचार संहिता को निष्प्रभावी कर दिया है। इस बार 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में चुनाव कराए गए थे। जिसकी मतगणना गुरुवार को शुरू हुई थी। शुक्रवार शाम तक सभी जिलों से नतीजे जारी होने के बाद आचार संहिता को हटा दिया गया है।