Good Morning India: दिल्ली कार ब्लास्ट, अब उत्तराखंड तक पहुंची जांच की आंच! आज NDA विधायक दल के नेता चुने जा सकते हैं नीतीश कुमार, यूपी में युवक ने 4 दिन में की दो शादियां! उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, टिहरी में हायर सेंटर ले जाते समय गर्भवती की मौत
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। पीएम मोदी आज विजयवाड़ा में पुट्टपर्थी सत्य साईं बाबा शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी करेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, तमिलनाडु दौरे से पहले DMK के एक नेता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले वीडियो से बवाल मच गया है। BJP के प्रदेश अध्यक्ष नयनार नागेन्द्रन ने DMK नेता के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले DMK नेता को तत्काल गिरफ़्तार किया जाना चाहिए। तेनकासी जिले में SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में DMK दक्षिण ज़िला सचिव जयपालन ने परोक्ष रूप से PM मोदी को जान से मारने की धमकी दी। नयनार नागेन्द्रन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि देश में एक अत्यंत महत्वपूर्ण पद पर आसीन एक नेता, विशेषकर एक महान नेता, जिसका पूरी दुनिया सम्मान करती है, को बिना किसी सम्मान और मंचीय शिष्टाचार के जान से मारने की धमकी देना तमिलनाडु की कानून-व्यवस्था पर संदेह पैदा करता है। विशेष रूप से, ज़िला सचिव के क्रूर भाषण पर रोक लगाए बिना, वहां उपस्थित तेनकासी सांसद रानी श्रीकुमार और शंकरनकोविल विधायक राजा की चुप्पी पूरी पार्टी की हिंसक प्रकृति और क्रूरता को उजागर करती है। DMK इससे बचने के लिए चाहे कोई भी बहाना बनाए, उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इधर फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार आरोपी आतंकी डॉक्टर आदिल अहमद डार के मोबाइल फोन से नई साजिश निकलकर सामने आई है। यूपी एटीएस गहनता से गिरफ्तार सभी आरोपी आतंकी के बारे में जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपी आतंकी डॉक्टर आदिल अहमद डार के मोबाइल फोन से कई कश्मीरी लड़कियों के फोटोग्राफ और वीडियोज भी मिले हैं। ऐसे में शक जताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर आदिल अहमद दूसरे डॉक्टर और अन्य लोगों को हनी ट्रैप करने की भी तैयारी कर रहा था। एजेंसी इस लिहाज से भी जांच आगे बढ़ा रही है।
उधर प्रयागराज में एक डिलीवरी ब्वॉय ने पहली शादी की बात छिपाकर दूसरी युवती से शादी कर ली। दोनों शादी में सिर्फ 4 दिन का ही अंतर रहा। इसकी जानकारी हुई तो दोनों पत्नियों ने विरोध किया। युवक ने दोनों से किनारा कर लिया। अब दोनों पत्नियों ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क़ी है। दोनों पत्नियां एक साथ थाने पहुंच गईं। पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक सरायइनायत का है। इसका नाम राहुल उर्फ़ रामकृष्ण दुबे है। ये फ़ूड डिलेवरी का काम करता हैं। पहली शादी 25 साल की खुशबू से प्रेम विवाह किया। दोनों की मुलाक़ात एक समारोह में हुई थी। जिससे 24 दिन की बच्ची है। दूसरी शादी शिवांगी से किया जिसकी उम्र करीब 20 साल है।
इधर सूरत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम, डीआरआई और सूरत क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में 1 करोड़ 44 लाख रुपये का हाइड्रोपेनिक ( हाइब्रिड ) गांजा बरामद किया है। यात्री बैंकॉक से आया था और उनके पास दो बैग थी। जब बैग की जांच की गई तो बैगों में खिलौने की बैग में हाइब्रिड गांजे के 8 पैकेट छुपाया था। हाइब्रिड गांजा सामान्य गांजे से अधिक शुद्ध ओर महंगा माना जाता है। मादक पदार्थ तस्करी के इस बड़े रैकेट का सूरत पुलिस, कस्टम ओर डीआरआई की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश किया है। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए भारतीय नागरिक को 4 किलो से अधिक हाइड्रोपेनिक ( हाइब्रिड ) गांजे के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 44 लाख आंकी गई है।
उधर नीतीश कुमार का बतौर मुख्यमंत्री 10वीं बार शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को पहले उन्हें जदयू विधायक दल का नेता चुना जाएगा। फिर भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद इसी दिन राजग विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस बीच मंगलवार को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई तीन घंटे की मैराथन बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है।
इधर दिल्ली कार ब्लास्ट जांच की आंच अब उत्तराखंड तक पहुंच गई है। प्रदेश में सात संदिग्धों की जानकारी उत्तर प्रदेश एटीएस ने उत्तराखंड के इंटेलिजेंस मुख्यालय से साझा की है। ये सभी अलग-अलग समय में ब्लास्ट के आरोपियों के संपर्क में रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस की इंटेलिजेंस और एसटीएफ टीम सातों संदिग्धों की गहन जांच कर रही हैं। इनसे अलग-अलग राउंड में पूछताछ की जा रही है। साथ ही पिछले छह माह की गतिविधियां, कॉल रिकॉर्ड आदि की पड़ताल की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने ब्लास्ट के मुख्य आरोपी और आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी और उसके गिरफ्तार सहयोगी आमिर राशिद अली, डॉ. मुजम्मिल शकील, डॉ. आदिल राठर, डॉ. शाहीन शाहिद व उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की कॉल रिकॉर्ड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच व विभिन्न ऐप के डेटा निकाले हैं। इससे मिले अहम सुराग के बाद अब दिल्ली ब्लास्ट के तार उत्तराखंड से भी जुड़ने लगे हैं।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के सदस्य लक्सर के गांव तिलकपुरी निवासी सौरभ राठौर को गिरफ्तार किया है। सौरभ पश्चिम बंगाल की एक युवती के कहने पर इस गिरोह में शामिल हुआ और ठगी की रकम जमा कराने के लिए अपने गांव के लोगों के बैंक खाते उपलब्ध कराने लगा। इन बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन पाया गया है। सौरभ और उसके गिरोह के संपर्क पाकिस्तान और सऊदी अरब के कई नंबरों से भी मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को आईएसबीटी में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने आईएसबीटी का यह हाल देखकर अधिकारियों को आईना दिखाने के लिए खुद ही झाड़ू उठाई और सफाई करने लगे। मुख्यमंत्री आईएसबीटी के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने यह हाल देखकर अधिकारियों से दो टूक कहा कि अगली बार आऊंगा तो व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलनी चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री बस में बैठे और आईएसबीटी की व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव मांगे।
उधर उत्तराखंड में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण एक और गर्भवती की मौत हो गई है। जिससे भिलंगना ब्लॉक में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई है। जहां गर्भवती को सीएचसी बेलेश्वर से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। ऐसे में परिजन हायर सेंटर के लिए निकले, लेकिन निजी वाहन से ढाई घंटे की यात्रा के दौरान फकोट के पास नीतू की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उचित और समय पर उपचार न मिलने के कारण नीतू की जान गई है। अगर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होती तो उसकी जान बच सकती थी। जानकारी के मुताबिक, भिलंगना ब्लॉक के चमियाला के श्रीकोट गांव निवासी नीतू पंवार पत्नी दीपक पंवार 8 माह की गर्भवती थी। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। ऐसे में परिजन सुबह करीब 9 बजे परिजन नीतू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की। डॉक्टरों के मुताबिक, गर्भवती की नियमित जांच न होने के कारण शरीर में गंभीर सूजन (एडिमा) और ब्लड प्रेशर में वृद्धि थी। इन्हीं लक्षणों के कारण इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
इधर हरिद्वार जनपद के रुड़की में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां पर साइबर ठगों ने एक शख्स को ठगी का शिकार बनाया है। शख्स की मां के बैंक खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये उड़ा दिए। आरोप है कि यह पूरी वारदात गूगल पर नंबर सर्च कर डॉक्टर से संपर्क करने और उसके बाद फोन पर भेजे गए लिंक से धोखाधड़ी वाला एप डाउनलोड कराने के बहाने अंजाम दी गई है। रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बाजुहेड़ी गांव निवासी जितेंद्र नामक व्यक्ति ने कलियर पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि उन्होंने गूगल पर रुड़की के एक नामी डॉक्टर का मोबाइल नंबर खोजा। जिसके बाद उस नंबर पर फोन कॉल की गई। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर का सहायक बताया। उसने उनके व्हाट्सएप पर एक एप डाउनलोड करने का लिंक भेज दिया, जिसके बाद उसके साथ ठगी हुई।