Good Morning India: सीपी राधाकृष्णन आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ! नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर रात भर चली बैठक! सिक्किम में भूस्खलन ने मचाई तबाही, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णन। वहीं दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम, उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 2022 के चुनाव में हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की कोशिश करने का दोषी पाया। कोर्ट के 5 जजों की बेंच में 4 ने उन्हें पांच अपराधों में दोषी ठहराया और 27 साल 3 महीने की जेल की सजा सुनाई। ब्राजील के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को तख्तापलट के लिए दोषी पाया गया हो। बोल्सोनारो, जो इस समय ब्रासीलिया में नजरबंद हैं, ने हमेशा इन आरोपों को गलत बताया है। उनके पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का हक है। कोर्ट के पास फैसला छापने के लिए 60 दिन का वक्त है, जिसके बाद बोल्सोनारो के वकील 5 दिन में स्पष्टीकरण के लिए अर्जी दाखिल कर सकते हैं।
इधर नेपाल में GEN Z के दो गुटों में बंट जाने की वजह से रात भर सेना के साथ राष्ट्रपति समेत अन्य की बैठक चलती रही। आधी रात बाद काफी माथापच्ची के बाद पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार की कमान देने पर सहमति बना ली गई। सुशीला कार्की को लेकर GEN Z में मतभेदों के चलते सेनाध्यक्ष शोकराज सिग्देल और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शीतल निवास में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की अगुवाई में बृहस्पतिवार की देर रात से हुई अहम बैठक में नेपाल की पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व सौंपने पर सहमति बन गई है। यह फैसला राष्ट्रपति पौडेल द्वारा बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक के दौरान लिया गया, जिसमें सेना प्रमुख अशोकराज सिग्देल, वरिष्ठ कानूनविद् ओमप्रकाश अर्याल, सुशीला कार्की समेत अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।
उधर लखनऊ के काकोरी में हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 10लोगों के घायल होने की खबर है। यह हादसा काकोरी के गोलाकुआं इलाके में उस वक्त हुआ जब तेज़ रफ़्तार रोडवेज़ बस सड़क के किनारे खड़े टैंकर से टकराने के बाद बेकाबू हो गई। बेकाबू बस सड़क के किनारे लोगो को चपेट में लेते हुए खाई में पलट गई। इस हादसे से इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने बस को सीधा करने की कोशिश की। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस हादसे पर दुख जताया है।
इधर मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम आज अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान वह परिवार समेत श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन करेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। विदेशी मेहमान के आगमन की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके साथ परिवार के सदस्य, मॉरीशस के प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। एयरपोर्ट पर पारंपरिक शैली के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोक कलाकारों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।
उधर नेपाल में भड़की हिंसा के बाद वहां की 14 जेलों से करीब सात हजार कुख्यात कैदी फरार हैं। बुधवार को भारत में घुसपैठ की कोशिश के दौरान सिद्धार्थनगर और महराजगंज सीमा से कुछ कैदियों के पकड़े जाने के बाद दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। सीमावर्ती इलाके में जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है।
इधर सिक्किम में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार, सिक्किम के पश्चिमी सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र के अपर रिम्बी में सोमवार आधी रात भूस्खलन की घटना सामने आई है। आधी रात हुए भूस्खलन में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस हादसे में तीन लोगों के लापता होने की खबर है। इस घटना का एक वीडियो एक भी सामने आया है। भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उधर कांग्रेस पार्टी के नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर येलो बुक के नियमों का उल्लंघन किया है। सीआरपीएफ ने एक पत्र लिखकर इस बारे में बताया है। राहुल गांधी ने मलेशिया ट्रिप के दौरान नियमों का उल्लंघन किया। ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली सीआरपीएफ ने पत्र लिखकर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस बारे में सूचना दी है। सुरक्षा एजेंसी के अनुसार इससे वीवीआईपी की सुरक्षा का खतरा पैदा होता है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में एक बार फिर तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश के आसार हैं।
इधर भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में बृहस्पतिवार को तैराकी प्रशिक्षण के दौरान 33 वर्षीय कैडेट बालू एस की डूबने से मौत हो गई। वह केरल के त्रिवेंद्रम जिले के रहने वाले थे। आईएमए प्रबंधन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पता लगाया जाएगा कि हादसे के पीछे किसी की लापरवाही या अन्य कोई वजह तो जिम्मेदार नहीं है। कैंट थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आईएमए से जानकारी मिली है कि कैडेट को डूबता देखकर पूल से तुरंत बाहर निकाला गया था, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। कैडेट बालू का चयन आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) के माध्यम से स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के तौर पर हुआ था। चयन के बाद आईएमए में कड़ा सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा था। आईएमए प्रबंधन ने घटना की तत्काल जानकारी स्थानीय पुलिस और कैडेट के परिवार को दी। मृतक का पंचनामा किया गया है।
उधर उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में दरोगा और कांस्टेबल भर्तियों के लिए अब एकीकृत नियमावली होगी। बृहस्पतिवार को इन दोनों की अधिसूचना जारी हो गई। इसमें भर्ती की आयु सीमा समेत कई अन्य बदलाव भी लागू किए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर विभिन्न विभागों के वर्दीधारी दरोगा और वर्दीधारी सिपाहियों की भर्ती में एकरूपता के तहत एकीकृत भर्ती नियमावलियां लागू की गई हैं। दरोगा नियमावली के तहत उप निरीक्षक पुलिस, अभिसूचना, प्लाटून कमांडर, गुल्मनायक पीएसी, आईआरबी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, उप कारापाल, होमगार्ड विभाग में प्लाटून कमांडर, वन विभाग में वन दरोगा, आबकारी विभाग में आबकारी उप निरीक्षक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी की भर्ती अब एक ही परीक्षा से होगी।