Good Morning India: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बोले- सरकार के खिलाफ फैसलों पर जज का तबादला क्यों? माघ मेले में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा! यहां बीमार पत्नी को ठेले पर अस्पताल ले जा रहा था पति, रास्ते में ही हो गई मौत! उत्तराखण्ड में बिगड़ा रहेगा मौसम
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। पटना में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, तेजस्वी यादव को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' करेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस उज्जल भुइयां ने जजों के तबादले में केंद्र सरकार की कथित भूमिका को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी जज का तबादला केंद्र सरकार के अनुरोध पर किया जाता है, तो यह कोलेजियम प्रणाली की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर सीधा आघात है। आईएलएस लॉ कॉलेज, पुणे में संवैधानिक नैतिकता और लोकतांत्रिक शासन विषय पर जी. वी. पंडित मेमोरियल लेक्चर देते हुए जस्टिस भुइयां ने कहा कि जजों की नियुक्ति और तबादला पूरी तरह न्यायपालिका का आंतरिक विषय है, जिसमें कार्यपालिका का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा जब कोलेजियम स्वयं यह दर्ज करे कि किसी जज का तबादला सरकार के अनुरोध पर बदला गया, तो यह संवैधानिक रूप से स्वतंत्र मानी जाने वाली प्रक्रिया में कार्यपालिका के हस्तक्षेप को उजागर करता है। जस्टिस भुइयां की टिप्पणी उस विवाद की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें जस्टिस अतुल श्रीधरन के तबादले से जुड़ा कोलेजियम का फैसला चर्चा में रहा। पहले उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट भेजने का प्रस्ताव था, लेकिन बाद में सरकार की पुनर्विचार मांग पर उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बदलाव से संबंधित जज की वरिष्ठता और प्रभाव दोनों प्रभावित हुए।
उधर प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर शनिवार शाम को हंगामा हो गया। इस संबंध में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से कल्पवासी थाना अध्यक्ष को तहरीर दी गई है। तहरीर के मुताबिक शिविर के बाहर शाम 6:30 से 7:30 बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्व पहुंच गए। वह हाथों में लाठी डंडे और भगवा झंडा लिए हुए थे। कुछ युवक जबरन शिविर में प्रवेश करने लगे। रोकने पर मारपीट करने पर पर भी आमादा हो गए। जानकारी के मुताबिक, हंगामा करने वालो लोग हाथों में लाठी डंडे और भगवा झंडा लिए हुए थे। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सेवकों और जबरन घुसे लोगों के बीच हाथापाई भी हुई है। बताया जा रहा है कि भीड़ में बुलडोजर बाबा की जय के भी नारे लगाए गए।
इधर उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के एक दिन बाद न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हिमपात के कारण कई प्रमुख सड़कें लगातार दूसरे दिन भी बंद रहीं, जिससे यातायात और माल की आवाजाही प्रभावित हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 25 और 26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में घने कोहरे का अनुमान जताया है, जबकि रविवार सुबह दिल्ली में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की आशंका है।
उधर मध्य प्रदेश से दिल को झकझोरने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक वृद्ध अपनी बीमार पत्नी को हाथ ठेले पर इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वृद्ध महिला की मौत हो गई। इसके बाद वृद्ध वहीं सड़क के किनारे पत्नी के शव के पास नीचे बैठ गया और बिलख बिलखकर रोने लगा। यह कारूणिक दृश्य जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं। यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों और सामाजिक संवेदनहीनता को उजागर करती है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और प्रशासन ने मदद का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले के सेसाई ग्राम के रहने वाले पवन साहू सागर में पिछले दस बारह सालों से रह कर सब्जी बेचने का काम करते हैं। आर्थिक तंगी के चलते साहू अपनी पत्नी को समय पर बेहतर और समुचित इलाज उपलब्ध नहीं करा सके। इलाज के लिए जो भी थोड़ी-बहुत जमा पूंजी थी, वह पहले ही खर्च हो चुकी थी। गरीबी की मार झेल रहे पवन साहू अपनी बीमार पत्नी को उसी सब्जी के ठेले पर अस्पताल ले जाने को मजबूर हुए। क्योंकि एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी और निजी साधन किराए पर लेने की हैसियत भी उनके पास नहीं थी। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
इधर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज (रविवार को) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक स्टेटमेंट जारी करके यह जानकारी दी है। इस बयान में बताया गया कि यह स्पीच रविवार शाम 7 बजे से आकाशवाणी के सभी राष्ट्रीय चैनलों पर ब्रॉडकास्ट होगी। इसे दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पहले हिंदी में और बाद में अंग्रेजी में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारित होने के बाद, उसे दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों पर क्षेत्रीय भाषाओं में भी ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि आकाशवाणी अपने संबंधित क्षेत्रीय चैनलों पर सुबह 9:30 बजे से क्षेत्रीय भाषाओं में भाषण को प्रसारित करेगा।
उधर बांग्लादेश क्रिकेट टीम आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। उनके बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में मानो भूचाल आ गया है। आईसीसी द्वारा बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक सीनियर अधिकारी ने 24 जनवरी के दिन ही इस्तीफा दे दिया। BCB के डायरेक्टर और गेम डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन इश्तियाक सादिक ने ICC द्वारा स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह लेने की पुष्टि करने के कुछ घंटों बाद अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। आईसीसी ने 24 जनवरी को अपना फैसला सुनाया, उन्होंने बांग्लादेश को बाहर करके स्कॉटलैंड को टीम में शामिल किया है। बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं था। आईसीसी के लाख समझाने के बाद भी बांग्लादेश अपने जिद्द पर अड़ा रहा। अंत में नतीजा यह रहा कि आईसीसी ने उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया। हालांकि सादिक ने इस इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताया।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में रविवार को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। खासकर 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 29 जनवरी तक प्रदेशभर के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
इधर कोटद्वार में विकासखंड जयहरीखाल की ग्राम पंचायत बरस्वार में शनिवार शाम गुलदार डेढ़ वर्षीय बच्ची को उसके घर से ही उठाकर ले गया। रात करीब नौ बजे बच्ची का शव बरामद किया गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। ग्राम पंचायत बरस्वार निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र लाल की पोती याशिका पुत्री जितेंद्र शाम करीब 6:30 बजे माता-पिता के साथ घर के आंगन में ही थी। तभी अचानक आया गुलदार झपटकर याशिका को उसके पिता जितेंद्र और मां प्रियंका की आंखों के सामने उठाकर ले गया। माता-पिता चीख पुकार मचाते ही रह गए। शोरशराबा होने पर आसपास के काफी लोग जंगल में याशिका की तलाश में दौड़े। काफी छानबीन के बाद रात करीब नौ बजे याशिका का शव काफी फासले पर बुरी हालत में बरामद हुआ।
उधर प्रदेश में अब पंचायत घरों के निर्माण के लिए सरकार दोगुनी धनराशि देगी। पंचायत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शासन को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। वित्त विभाग से इसकी मंजूरी मिलने पर कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा। राज्य गठन के 25 साल बाद भी 803 ग्राम पंचायतों में पंचायत घर नहीं है। राज्य में पंचायत घरों के निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। जबकि केंद्र सरकार इसके लिए 20 लाख रुपये दे रही है। यही वजह है कि राज्य सेक्टर से मिलने वाली धनराशि से पंचायत घरों का निर्माण नहीं हो पा रहा है।