Good Morning India: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में बड़ा ब्लास्ट, 9 की मौत, 29 घायल, धमाके की आवाज से सहमे लोग, आतंकी हमले से पुलिस का इंकार! बिहार चुनाव में NDA की 'आंधी' में बिखरा महागठबंधन! डॉ. शाहीन को लेकर बड़ा खुलासा, कई देशों में था नेटवर्क! ठंड का असर, कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

Good Morning India: Big blast in Naugam police station of Srinagar, 9 killed, 29 injured, people scared by the sound of the blast, police denies terrorist attack! Grand alliance disintegrated due to

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बंपर जीत हासिल हुई है। एनडीए की झोली में 202 सीटें देकर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर एनडीए सरकार का जनादेश दिया है। वहीं इस चुनाव में महागठबंधन की कमर टूट गई है। उसके खाते में केवल 35 सीटें हैं। वहीं अन्य को 6 सीटें मिली हैं जिसमें 5 सीटें एआईएमआईएम को मिली हैं। इस बड़ी जीत के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए को बंपर जीत दिलाकर बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है। बीजेपी मुख्यालय में आयोजित जश्न समारोह में उन्होंने ये बात कही। मतदान के बाद के लगभग सभी सर्वेक्षणों ने NDA की जीत का अनुमान जताया था। लेकिन जो परिणाम आए वो एग्जिट पोल के अनुमानों से काफी ज्यादा हैं।

इधर दक्षिण श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत होने की आशंका है। घटना 14 नवंबर 2025 की रात लगभग 11:20 बजे हुई है। श्रीनगर स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए इस भीषण विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी और फिर आग लग गई। प्रारंभिक रिपोर्टों में इसे "भारी विस्फोट" बताया गया, लेकिन जम्मू और कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं, बल्कि आकस्मिक विस्फोट था। यह घटना रूटीन निरीक्षण और फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम, स्थानीय पुलिस कर्मियों और एक तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) की सहभागिता वाली सैंपलिंग प्रक्रिया के दौरान हुई थी। घटनास्थल के वीडियो में पुलिस स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में व्यापक तबाही दिख रही है।  कई वाहन (जिसमें पुलिस कारें भी शामिल हैं) आग में जलकर राख हो गए, और मलबा दूर दूर तक फैला हुआ था। विस्फोट से उठी गाढ़ी धुएं की लहर ने आसपास के घरों और इमारतों की खिड़कियों को तोड़ दिया, जिसमें पड़ोसी क्षेत्र जैसे रावलपोरा भी शामिल हैं। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

उधर हरियाणा पुलिस की एक टीम ने 'फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल' मामले में दो और डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। इन दोनों डॉक्टरों को नूंह जिले से पकड़ा गया है। इस दोनों से पुलिस की टीम पूछताछ करेगी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को घटना के बारे में जानकारी दी। डॉक्टरों में से एक ने दो नवंबर को अल फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के बाद अपनी अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षुता) पूरी की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिया गया दूसरा डॉक्टर भी अल फलाह यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है और वर्तमान में नूंह जिले के एक निजी अस्पताल में काम कर रहा था। 

इधर राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने के दाम में 1,500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, और 10 ग्राम सोना 1,29,400 रुपये पर बंद हुआ। यह कमजोरी वैश्विक बाजारों में नरमी और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयानों के चलते आई, जिनमें संकेत दिया गया कि नई आर्थिक जानकारी के अभाव में आगे की दर कटौती में देरी हो सकती है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को 99.5% शुद्धता वाला सोना गुरुवार के 1,30,300 रुपये से गिरकर 1,28,800 रुपये (सभी करों सहित) हो गया। स्थानीय बुलियन मार्केट में 99.9% शुद्धता वाला सोना पिछली सत्र में 1,30,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

उधर दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद एंटी टेरर स्कॉड ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन से 60 छात्र-छात्राओं की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसी यूनिवर्सिटी में डॉ परवे पढ़ाया करता था, जिसने दिल्ली धमाके से ठीक 3 दिन पहले रिजाइन कर दिया था। डॉ परवेज़, डॉ शाहीन का सगा भाई है। इसीलिए एटीएस पूरे मामले की पड़ताल करना चाहती है। मंगलवार को एटीएस ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रचार डॉ संजय कला से पूछताछ कर तमाम दस्तावेजों को खंगाला। एटीएस ने शाहीन सिद्दीकी के करीबी बताए जा रहे डॉ मोहम्मद आरिफ को उनके कानपुर स्थित आवास से हिरासत में लिया है। जांच व सुरक्षा एजेंसियां अब उनसे हर एक पहलू की गहनता से पूछताछ कर रही हैं। मोहम्मद आरिफ ने कानपुर के हृदय रोग संस्थान में बीते 3 महीने पहले ही ज्वाइन किया था। अब ऐसे में जब उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ह्रुदयरोग संस्थान से उनका जुड़ाव सामने आया है। इसके बाद संस्थान के डायरेक्टर राकेश वर्मा ने एक बड़ी कवायत करते हुए सभी डॉक्टरों के वेरिफिकेशन का फैसला लिया है।

इधर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ गई है, जबकि पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री नीचे दर्ज हो रहा है। उधर, झारखंड के 11 जिलों में मौसम विभाग (आईएमडी) ने 17 नवंबर तक शीतलहर (कोल्ड वेव) का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी। कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड जारी है। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान माइनस 1.9 डिग्री तक पहुंच गया। पहलगाम में न्यूनतम पारा माइनस 3.8 डिग्री और गुलमर्ग में 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

उधर दिल्ली में बम धमाका करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद माड्यूल की अहम सदस्य डॉ. शाहीन ने पाकिस्तान समेत कई देशों में नेटवर्क स्थापित किया था। उसके संपर्क में पाकिस्तानी सेना के एक डॉक्टर समेत कश्मीरी मूल के तमाम डॉक्टर और छात्र थे। डॉ. शाहीन लगातार इनके संपर्क में थी। उसने अपने भाई डॉ. परवेज को भी जिहाद के रास्ते पर धकेला था। उसे हथियारों को लाने और नेटवर्क से जुड़े डॉक्टरों को संदेश भेजने का काम सौंपा गया था। बता दें कि फरीदाबाद माड्यूल के डॉ. आदिल, डॉ. शाहीन, डा. परवेज, डॉ. आरिफ और डॉ. फारुख की गिरफ्तारी के बाद उनसे एनआईए और एटीएस की टीमें पूछताछ कर रही हैं। एनआईए की टीम ने श्रीनगर में डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि उन्होंने पाकिस्तान, मलेशिया, तुर्किए, यूएई, मालदीव, बांग्लादेश समेत कई देशों में नेटवर्क बनाया था। उन्होंने दिल्ली में कई जगहों पर बम धमाके करने के बाद भागने की साजिश की थी। डॉ. शाहीन ने वीजा के लिए आवेदन भी किया था। उनकी साजिश परवान चढ़ने से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से डॉ. आदिल को गिरफ्तार कर लिया, जिससे सभी सतर्क हो गए। हालांकि फरार होने से पहले उन्हें भी दबोच लिया गया।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, राज्य कर विभाग की विशेष अन्वेषण शाखा (एसटीएफ) ने सेलाकुई में फूड सप्लीमेंट निर्माता कंपनी पर छापा मार कर पांच करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान कंपनी ने 1.75 करोड़ की टैक्स राशि जमा कराई। राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर आयुक्त पीएस डुंगरियाल व अपर आयुक्त गढ़वाल अजय कुमार ने टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित की। शुक्रवार को विभागीय टीम ने सेलाकुई स्थित फूड सप्लीमेंट निर्माता कंपनी के कार्यालय व गोदाम में छापा मारा। PM मोदी आज गुजरात दौरे पर, सुबह 9:15 बजे सूरत पहुंचेंगे और 10 बजे बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।

इधर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया, जो एक एप के माध्यम से अवैध हेरोइन खरीदकर कॉलेज के विद्यार्थियों को सप्लाई करता था। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने डोईवाला पुलिस के साथ चलाए गए एक संयुक्त अभियान में आरोपी के पास से 105 ग्राम अवैध हेरोइन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में आंकी गई है। 

उधर 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगा। गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट पहले ही बंद हो चुके है। एक तरफ जहां इस साल की चारधाम यात्रा समापन की ओर है तो वहीं प्रशासन अगले साल की यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। अगले साल से केदारनाथ धाम की तरह ही बदरीनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को संचालित किया जा जाएगा, जिसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने गौचर से बदरीनाथ धाम के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।