Good Morning India: भारत बंद आज, बिहार में चक्का जाम! यूजीसी ने जारी किए कड़े निर्देश, जूनियर छात्रों को वाट्सएप पर भी परेशान किया तो माना जाएगा रैगिंग! उत्तराखण्ड में बारिश का अलर्ट, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज केंद्रीय और क्षेत्रीय ट्रेड यूनियनों से जुड़े कर्मचारी देशभर में हड़ताल करेंगे। वहीं आज यूपी में एक पेड़ मां के नाम थीम पर 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील की धरती से दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ बेहद सख्त संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ जंग में ब्राजील भी भारत के साथ खड़ा है। पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला डा सिल्वा के बीच मंगलवार को ब्रासीलिया में हुई द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान दोनों देशों में 6 बड़े समझौते हुए।
इधर कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद एक व्यक्ति ने 18-वर्षीय लड़की पर टॉयलेट साफ करने वाले तेजाब से कथित तौर पर मंगलवार को हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर डीजल डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। यह घटना चिक्कबल्लापुर जिले के मंचनाबेले गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय आनंद कुमार पीड़िता का रिश्तेदार है और उससे शादी करना चाहता था।
उधर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं तीन महिलाओं की रविवार और सोमवार के बीच 48 घंटों के भीतर मौत हो गई। उन्हें पहले से ही अन्य बीमारियां भी थीं। इसके बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग पहले से और ज्यादा अलर्ट हो गया। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर माधव प्रसाद हासानी ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 64 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय महिला ने छह जुलाई (रविवार) को दम तोड़ा, जबकि 50 वर्षीय महिला की मौत सात जुलाई (सोमवार) को हुई।
इधर देश के अधिकांश हिस्से में मूसलाधार बारिश जारी है जिससे कई बड़ी नदियां उफान पर हैं। असम, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मध्य भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश लगातार हो रही है और सात जिलों में अगले चौबीस घंटों के दौरान आकस्मिक बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पश्चिम बंगाल के भी कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है और कोलकाता समेत विभिन्न जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और प्रमुख वैश्विक मंचों पर भारत-ब्राजील सहयोग को बढ़ाने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। मई 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से किसी विदेशी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
इधर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कहा है कि सीनियर्स द्वारा वाट्सएप पर जूनियर्स को परेशान करना भी अब रैगिंग माना जाएगा। यदि ऐसा किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यूजीसी ने इस संबंध में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उसने उच्च शिक्षा संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे उन अनौपचारिक वाट्सएप ग्रुपों की निगरानी करें जोकि जूनियर्स को परेशान करने के लिए बनाए गए हैं। यूजीसी को हर साल नए छात्रों से सीनियर्स द्वारा उत्पीड़न की दर्जनों शिकायतें मिलती हैं।
उधर भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ती करीबीयों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। CDS अनिल चौहान ने मंगलवार को कहा है कि इन देशों का अपने हितों को लेकर एक-दूसरे के प्रति झुकाव से भारत की स्थिरता और सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव देखने को मिल सकता है। एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 से 10 मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि शायद यह पहली बार हुआ है जब दो परमाणु हथियार से संपन्न देश सीधे तौर पर संघर्ष में शामिल हुए हैं।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में गर्जन के साथ तेज बिजली चमकने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश से राहत मिलेगी। जबकि पर्वतीय इलाकों में भी बारिश की रफ्तार में कमी आएगी। बता दें कि राज्य में बारिश और भूस्खलन की वजह से 154 सड़के बंद हैं, इनमें से 30 सड़कें खोली जा चुकी हैं। जबकि अन्य 124 को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
इधर राज्य कर विभाग की विशेष अन्वेषण शाखा (एसआईबी) ने जीएसटी चोरी करने पर देहरादून में आयरन ट्रेडिंग फर्म पर कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में विभाग ने फर्जी बिल बना कर आईटीसी का लाभ लेकर पांच करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा किया है। ऐसे वाहनों से माल की आपूर्ति दिखाई गई, वह वाहन किसी भी टोल प्लाजा से नहीं गुजरे। जिन तारीख में ई-वे बिल बनाया गया, उस दिन माल वाहन की लोकेशन दूसरी जगह दिखाई दी। इसके अलावा ई-रिक्शा, कार, थ्री व्हीलर से 15 से 20 टन माल परिवहन दर्शाया गया, जो संभव नहीं है।
उधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 66,418 पदों के सापेक्ष 63,569 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है। खास बात ये है कि कुल उम्मीदवारों के सापेक्ष 37,356 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जो कि कुल नामांकन का करीब 59 फीसदी है।