Good Morning India: अहमदाबाद विमान हादसे पर AAIB की रिपोर्ट जारी, हादसे से पहले क्या हुआ? छांगुर बाबा पर बड़ा खुलासा, धर्मांतरण के लिए लगाता था शातिर दिमाग! यहां एक घंटे में 10 Kg काजू-बादाम और 30 किलो नमकीन खा गए अफसर, उत्तराखण्ड में 24 व 28 जुलाई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। बिहार चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की अहम बैठक आज होगी। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें रोजगार मेले के आयोजन के दौरान देश के 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अहमदाबाद विमान हादसे के एक महीने पूरे होने के बाद विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने एक प्राथमिक जांच रिपोर्ट जारी की है। एएआईबी के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान के इंजन फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद हो गए। एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि उसने उड़ान क्यों बंद कर दी, जबकि दूसरे ने जवाब दिया कि उसने ऐसा नहीं किया। विमान के उड़ान भरने के लगभग 30 सेकंड बाद हुई इस घटना पर एएआईबी ने 15-पृष्ठ की रिपोर्ट जारी की है। इसमें एएआईबी ने बताया है कि फ्यूल कंट्रोल स्विच बाद में चालू कर दिए गए थे, लेकिन एक इंजन में गति कम होने की वजह से हादसा रोका नहीं जा सका।
इधर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना के साइबर क्राइम थाने में मामले की शिकायत दी है। ये धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लोजपा (R) के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने साइबर थाना पटना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस प्रशासन से इस मामले में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भट्ट ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला ही नहीं बल्कि दलित नेतृत्व पर भी कुठाराघात है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उधर मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां शहडोल जिले में कभी 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूरों का बिल पास होता है, तो अब नए कारनामे में भदवाही पंचायत में जल संरक्षण की चौपाल में किसी शादी-ब्याह से कम खर्चा नहीं हुआ। यहां 5 किलो काजू, 5 किलो बादाम और 30 किलो नमकीन खाकर अफसरों ने प्यासी जनता को पानी बचाने का संदेश दिया। दरअसल शहडोल जिले के गोहपारू जनपद की भदवाही ग्राम पंचायत में दो महीने पहले जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल चौपाल का आयोजन हुआ। मकसद था गांव-गांव जाकर जल बचाने की सीख देना। लेकिन चौपाल के नाम पर पंचायत रजिस्टर में दर्ज खरीदारी देखकर सब हैरान रह गए। सिर्फ एक घंटे के कार्यक्रम में अफसरों की खातिरदारी के लिए 5 किलो काजू, 5 किलो बादाम, 3 किलो किशमिश, 30 किलो नमकीन, 20 पैकेट बिस्किट, 6 किलो दूध, 5 किलो शक्कर और 2 किलो घी का इंतजाम किया गया। कुल खर्चा आया- 24 हजार रुपये से ज्यादा।
इधर दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि वर्ष 2025-26 से राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी स्कूलों में प्रत्येक कक्षा में कम से कम एक अंग्रेजी मीडियम सेक्शन जरूर होगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है, क्योंकि कई माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे अंग्रेज़ी में पढ़ाई करें, जिससे उन्हें आगे चलकर साइंस, टेक्नोलॉजी और उच्च शिक्षा की पढ़ाई में मदद मिल सके।
उधर राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। यह मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी अशुचक का है, जहां शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान तृष्णा मिनी मार्ट के मालिक विक्रम कुमार झा के रूप में की गई। विक्रम झा दरभंगा के लहेरियासराय के रहने वाले थे। वे पटना के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहकर किराना दुकान चलाते हुए अपना जीवन यापन कर रहे थे। स्थानीय लोग घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए पटना NMCH लेकर गए, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में एटीएस के शिकंजे में आए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर के मंसूबे इससे भी कहीं घातक थे। अवैध धर्मांतरण के लिए उसने नेपाल जिले से सटे संवेदनशील सात जिलों में सक्रिय कुछ ईसाई मिशनरियों से भी सांठगांठ कर ली थी। उनके वालंटियरों को पैसे देकर कमजोर वर्गों का ब्योरा लेता था और फिर चिह्नित परिवारों को आर्थिक रूप से मदद कर प्रभाव में लेकर धर्म परिवर्तन कराता था। धर्मांतरण में होने वाले खर्च का पूरा हिसाब नसरीन ही रखती थी। नवीन से जलालुद्दीन बना नीतू का पति पुलिस और स्थानीय प्रशासन को मैनेज करता था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार देवीपाटन मंडल में मिशनरियों ने हर वर्ग के अनुसार प्रचारक नियुक्त किया है, जिससे परिवारों को समझाने और धर्मांतरण के लिए राजी करने में आसानी होती है। इसकी पूरी चेन है। प्रचार, पास्टर और पादरी अहम कड़ियां हैं। इनके पास चुनिंदा क्षेत्रों के दलित, वंचित, गंभीर रूप से बीमार व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का पूरा ब्योरा होता है, जिसे छांगुर समय-समय पर पैसे और प्रभाव का उपयोग कर धर्मांतरण के लिए हासिल करता था।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस ने साधु वेश में घूम रहे 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सहसपुर से पकड़ा गया एक बांग्लादेश का नागरिक है। उसके खिलाफ सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाकी सभी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने सभी को हिदायद देकर जमानत पर रिहा कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने साधु वेश में घूमने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाने के आदेश दिए थे।
इधर केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया मसूरी पहुंचे। यहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने हाउस ऑफ हिमालयास के स्थानीय उत्पादों से निर्मित किट भी भेंट की। इस दौरान मंत्री जोशी ने केंद्रीय खेल मंत्री से मसूरी भिलाड़ू में बहुप्रतीक्षित खेल मैदान के लिए भी केंद्र का सहयोग मांगा। केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी भी उपस्थित रही।
उधर उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आयोजन विधानसभा भवन भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में होगा। आगामी 19 से 22 अगस्त तक सत्र आहूत होगा। जिसे लेकर तैयारियां मुकम्मल की जा रही है। बता दें कि पिछला विधानसभा सत्र देहरादून में बीती 18 फरवरी से 24 फरवरी तक आहूत हुआ था। इसी दौरान तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सदन के भीतर से पहाड़ बनाम मैदान का विवादास्पद बयान भी सामने आया था। जिसे लेकर पूरे प्रदेश में माहौल गरमा गया था।
इधर उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए 24 व 28 जुलाई को चरणबद्ध ढंग से सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा। इस दिन मतदान से संबंधित विकास खंड क्षेत्रों में शासकीय, अशासकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अर्द्ध निकायों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों व मजदूरों के मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा। इस दिन भी विकासखंड क्षेत्रों में छुट्टी रहेगी। इन दोनों दिवसों पर संबंधित चुनाव क्षेत्रों में कोषागार और उपकोषागार बंद रहेंगे।
उधर रिटायर्ड बैंक अधिकारी को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने लाखों रुपये की ठगी कर डाली। साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कंपनी के फेसबुक पेज पर केंद्रीय वित्त मंत्री के क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का प्रलोभन का फर्जी वीडियो चल रहे थे, जिससे पीड़ित आकर्षित हुआ था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।