Good Morning India: डिजिटल जनगणना का रोडमैप तैयार, पूछे जाएंगे 33 सवाल! भोजशाला में आज पूजा और नमाज साथ-साथ, जिले में जबरदस्त सुरक्षा! स्वास्थ्य मंत्रालय ने फेल किए 167 दवाओं के नमूने! उत्तराखंड के पूर्व सीएम कोश्यारी ने लिया देहदान का संकल्प

Good Morning India: A roadmap for the digital census is ready, with 33 questions to be asked! Simultaneous prayers and prayers are being held at Bhojshala today, with tight security in the district!

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। यूक्रेन युद्ध मसले पर डोनाल्ड ट्रंप आज पुतिन से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, देशभर में आज बसंत पंचमी का त्यौहार आस्था और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रयागराज के संगम पर आज शुक्रवार सुबह माघ मेला में वसंत पंचमी स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। घने कोहरे और ठंड को मात देते हुए लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। आज 1-2 करोड़ और अगले चार दिनों में साढ़े तीन करोड़ भक्तों के पहुंचने का अनुमान है।

इधर मध्य प्रदेश के धार की करते हैं आज भोजशाला में पूजा और नमाज दोनों एक-साथ होती दिखेगी। मौका बसंत पंचमी का है। ऐसे में हिंदू समाज ने पूरे दिन अखंड पूजा करने की मांग की थी तो मुस्लिम समाज भी जुमे की नमाज पढ़ने पर अड़ा था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों ही पक्षों को नाराज न करते हुए बीच का रास्ता निकाला। आज एक तरफ हिंदू दिनभर मां सरस्वती की पूजा करेंगे तो मुस्लिम दोपहर 1 से 3 बजे तक नमाज पढ़ेंगे। हालांकि दोनों पक्षों के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाएंगे और मुस्लिम समाज को पास का इंतजाम किया जाएगा जिससे कोई परेशानी न हो। इन सबको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए धार में करीब 8 हजार पुलिसबल तैनात हैं।

उधर सुप्रीम कोर्ट ने उन याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिनमें मौत की सजा पाए दोषियों को फांसी देने के वैकल्पिक तरीके की मांग की गई है। याचिकाओं में तर्क दिया गया है कि फांसी देना मौत की सजा को अंजाम देने का एक दर्दनाक तरीका है। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और संदीप मेहता की पीठ ने याचिकाकर्ताओं के वकीलों और केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए अटॉर्नी जनरल को तीन सप्ताह के भीतर अपने लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा है। याचिका में कहा गया है कि फांसी देने का तरीका क्रूर और तकलीफदेह है। याचिका में कहा गया है कि दोषी को फांसी की बजाय घातक इंजेक्शन, गोली मारा जा सकता है। दोषी को इलेक्ट्रिक चेयर भी दी जा सकती है। याचिका में यह भी सुझाव दिया गया है कि दोषी को जहर का इंजेक्शन भी दिया जा सकता है। 

इधर देशभर में बिकने वाली दवाओं में से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुल 167 दवाओं के नमूनों को मानक गुणवत्ता में सही नहीं पाया और फेल कर दिया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने दिसंबर 2025 में दवाओं के लेकर ये सूचना जारी की है। हर महीने केन्द्रीय ड्रग एजेंसी दवाओं की क्वालिटी चेक करती है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के दवाओं संबंधी अलर्ट में कह है कि केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं में अलग अलग कंपनियों की 74 दवाओं को एनएसक्यू पाया, जबकि राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 93 दवाओं के नमूनों को मानकों में खरा नहीं पाया है। सीडीएससीओ पोर्टल पर इन दवाओं की पूरी लिस्ट जारी की गई है। जिन दवाओं को जांच में फेल पाया गया है उनमें एक या एक से अधिक पैरामीटर्स में फेल पाया गया है। दवाओं के गुणवत्ता मानकों पर असफल होने के आधार पर उसे एनएसक्यू के रूप में चिह्नित किया जाता है। इस बीच, दिसंबर में गाजियाबाद से चार दवा नमूनों और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) अहमदाबाद, बिहार और महाराष्ट्र से एक-एक नमूने को नकली पाया गया। इन दवाओं को दूसरे कंपनियों के बड़े ब्रांड नाम का इस्तेमाल करते गलत तरीके से बेचा जा रहा था। इस मामले में जांच की जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

उधर गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट सिंदूर की संरचना बनाकर उड़ान भरेंगे। सैन्य अधिकारियों के अनुसार फ्लाई पास्ट के दौरान देश के टॉप फाइटर जेट राफेल, SU-30, जगुआर और मिग-29 सिंदूर नामक संयोजना बनाकर उड़ान भरेंगे। आकाश में विमानों की यह संयोजना पिछले साल मई में पाकिस्तान के साथ चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान स्थापित प्रभुत्व का शक्तिशाली प्रतीक होगा। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर 29 विमान फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे, जिनमें चार परिवहन विमान और नौ हेलीकॉप्टर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फ्लाई पास्ट के दौरान सिंदूर, ध्वज, प्रहार, गरुड़, अर्जन, वरुण और वज्रांग सहित विभिन्न प्रकार की संरचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी। भारत सोमवार को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा और इस दौरान अपनी सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन करेगा। इनमें विशिष्ट परेड टुकड़ियां, मिसाइलें और स्वदेशी हथियार प्रणालियां शामिल होंगी।

इधर केंद्र सरकार ने 2027 में होने वाली जनगणना के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन में पहले चरण (हाउस लिस्टिंग) के लिए 33 सवालों की सूची जारी की गई है, जिसमें मकान की स्थिति, परिवार की जानकारी, वाहन स्वामित्व, इंटरनेट सुविधा, पीने के पानी का स्रोत, शौचालय, एलपीजी कनेक्शन और मुख्य अनाज जैसी डिटेल्स शामिल हैं। परिवार के मुखिया को ये जानकारियां देनी होंगी। पहला चरण 1 अप्रैल 2026 से 30 सितंबर 2026 तक चलेगा। इस दौरान घरों की सूचीबद्धता, निर्माण सामग्री, स्वामित्व, बुनियादी सुविधाओं आदि का डेटा जुटाया जाएगा। प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में 30 दिनों की अवधि में काम पूरा होगा। लिस्टिंग शुरू होने से 15 दिन पहले सेल्फ-एन्यूमरेशन (ऑनलाइन स्व-जानकारी भरने) का विकल्प भी उपलब्ध होगा। दूसरा चरण में फरवरी 2027 में होगा, जिसमें आबादी, जाति, धर्म, शिक्षा, रोजगार आदि की गिनती होगी।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, वसंत पंचमी पर आज बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। इससे पहले बृहस्पतिवार को डिम्मर से डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के सदस्य गाडू घड़ा के साथ ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। शुक्रवार को पुजारी गाडू घड़ा लेकर नरेंद्रनगर राज दरबार पहुंचेंगे। यहां परंपरागत तरीके से भगवान बदरीविशाल धाम कपाटोद्घाटन की तिथि घोषित की जाएगी। श्रीलक्ष्मी-नारायण मंदिर डिम्मर में बृहस्पतिवार सुबह डिम्मर गांव के पुजारी टीका प्रसाद डिमरी और आचार्यों ने भगवान और गाडू घड़ा की विष्णु सहस्त्रनाम और नामावलियों से महाभिषेक पूजा कर बाल भोग अर्पित किया। इसके बाद बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों ने गाडू घड़ा लेकर मंदिर की परिक्रमा की। फिर भगवान श्रीबदरी विशाल के जयकारों के साथ यात्रा रात्रि प्रवास के लिए ऋषिकेश रवाना हुई।

उधर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने देहदान का संकल्प लिया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को दधीचि देहदान समिति को संकल्पपत्र सौंपा। इससे समाज को एक नया संदेश मिला है। दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल ने कहा कि पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के इस निर्णय से मानवता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना चरितार्थ हुई है। उन्होंने मृत्यु के उपरांत नेत्र समेत सभी प्रत्यारोपण योग्य अंग देने का संकल्प लिया है। यह मानवीय मूल्यों और भारतीय परंपरा का एक जीवंत उदाहरण है। कहा कि देहदान भारतीय संस्कृति की उस महान परंपरा का स्मरण कराता है जिसमें व्यक्ति अपने शरीर को भी समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर देता है।

इधर उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी जारी है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कुछ जिलों में ओलावृष्टि और तूफान चलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में शुक्रवार से मौसम बदलने की संभावना जताई थी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 23 जनवरी को देहरादून के पर्वतीय इलाकों के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उधर सेलाकुई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार वाहन दीवार तोड़कर घर में घुस गया। वाहन ने डेढ़ वर्षीय बच्ची ताशी गुप्ता और वेदांश (16) को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए परिजन धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। जीप चालक स्थानीय भाजपा नेता का भतीजा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार देर शाम को एक तेज रफ्तार वाहन सेलाकुई से बहादुरपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया जो एक दुकान के सामने की दीवार तोड़ते हुए घर में घुस गया। इस दौरान एक बच्ची और किशोर वाहन की चपेट में आ गए।