Awaaz24x7-government

Good Morning India: 36 घंटे का उपवास पूर्ण, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न! सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स पर लगाम, अब AI कंटेंट छिपाना पड़ेगा महंगा! उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में दूसरी बार विशेष सत्र में होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण, पढ़ें प्रमुख खबरें

Good Morning India: 36 hours fast completed, Chhath festival ends with offering of Arghya to the rising sun! Control on social media influencers, now hiding AI content will be costly! For the second

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन आज अपना घोषणापत्र जारी कर सकता है। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, सूर्य उपासना के महापर्व छठ का आज समापन हो रहा है। उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ अर्पित करने के लिए तड़के से ही श्रद्धालु देशभर के घाटों पर जुट गए हैं। बिहार सहित पूरे देश में छठ पूजा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बता दें कि छठ पर्व कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। यह पर्व हर वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर सप्तमी तिथि तक चलता है। छठ पर्व का पहला दिन नहाय-खाय के साथ शुरू होता है, फिर दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य के साथ संपन्न होता है। 28 अक्तूबर को छठ पर्व का आखिरी दिन है। ऐसे में इस दिन व्रती सुबह किसी पवित्र नदी या तालाब में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते है, फिर इसके बाद चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व संपन्न होता है।

इधर तुर्किए के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता  6.1 मापी गई है। आपदा एवं आपात प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के अनुसार, भूकंप का केंद्र बालीकेसिर प्रांत के सिंदिर्गी कस्बे में था। इसके झटके इस्तांबुल, बुरसा, मनिसा और इजमिर प्रांतों में भी महसूस किए गए।भूकंप रात 10:48 बजे स्थानीय समयानुसार 5.99 किलोमीटर की गहराई में आया। झटकों के बाद कई आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए। वहीं, इन झटकों में सिंदिर्गी कस्बे में तीन क्षतिग्रस्त इमारतें और एक दो मंजिला दुकान ढह गईं। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  

उधर आंध्र प्रदेश की तरफ चक्रवाती तूफान मोन्था बढ़ रहा है। 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आज शाम या रात को ये चक्रवाती तूफान समुद्री तट से टकराएगा। ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आंध्र प्रदेश में भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है। ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी तेज हवाएं चल रही हैं। इन राज्यों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है।

इधर बिहार के बाद 9 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य योग्य वोटरों को लिस्ट में शामिल करना और अयोग्य वोटरों को मतदाता सूची से बाहर करना है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में आखिरी बार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन 21 साल पहले हुआ था। ऐसे में मतदाता सूची का शुद्धीकरण जरूरी है। चुनाव आयुक्त ने बताया कि बीएलओ तीन बार हर घर में जाएंगे। इस दौरान मतदाताओं से मिलेंगे और लिस्ट में उनके नाम की पुष्टि करेंगे, उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का फॉर्म देंगे। जो लोग घर से बाहर रहते हैं या दिन में ऑफिस जाते हैं। ये लोग ऑनलाइन अपना नाम जुड़वा सकेंगे।

उधर AI को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपफेक वाले एआई वीडियो और कंटेंट पर लगाम लगाने की तैयारी हो रही है। हाल ही में सरकार ने डीपफेक वाले कॉन्टेंट को रेगुलेट करने का प्लान बनाया है। वहीं, पड़ोसी देश चीन ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स पर नकेल कस दिया है। चीन ने सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो या कंटेंट शेयर करने के लिए लेबल करने का कानून बना दिया है। ऐसा न करने पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। चीनी कंटेंट क्रिएटर्स को एआई कंटेंट पर स्पष्ट शब्दों में लिखना होगा कि ये एआई जेनरेटेड है। चीनी गवर्मेंट का कहना है कि ऐसा सूचना, कॉपीराइट और अफवाहों को रोकने के लिए लाया गया है। चीन में साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन नियम बनाए गए हैं, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स के एआई कंटेंट पर साफ-साफ लिखना होगा कि एआई से बना है या नहीं। इसके अलावा सर्विस प्रोवाइडर्स को भी अगले 6 महीनों तक इस तरह के कंटेंट का रिकॉर्ड रखना होगा।

इधर यूपी के लखीमपुर-खीरी के गांव मुस्तफाबाद का नाम बदल दिया है। अब इस गांव को कबीरधाम के नाम से जाना जाएगा। सीएम योगी ने खुद लखीमपुर-खीरी में मंच से जनता को संबोधित करते हुए इस बात का ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि मैं जब यहां पर आया और मैंने गांव के बारे में पूछा तो मुझे बताया गया कि गांव का नाम मुस्तफाबाद है। मैंने पूछा कि यहां पर कितनी मुस्लिम आबादी रहती है? तो मुझे पता लगा कि यहां एक भी मुस्लिम आबादी नहीं है। लेकिन नाम मुस्तफाबाद हो गया। हमने कहा कि अब ये नाम बदलना चाहिए और इसका नाम मुस्तफाबाद नहीं, कबीरधाम रख दो। हम यहां से प्रस्ताव मंगाएंगे और प्रस्ताव मंगाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ा देंगे।

उधर अहमदाबाद में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक कार और बस के बीच टक्कर हो गई। किसी तरह से लोग बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच एक ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बस की पिछली सीट पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा करीब 15 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अक्तूबर को बिहार में दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह चुनावी जनसभा मोतिहारी जिले के कल्याणपुर और हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में होगी। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नेतृत्व ने जिन प्रमुख नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है, उसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हैं।

इधर उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में दूसरी बार ऐसा अवसर आ रहा है। जब विशेष सत्र में राष्ट्रपति का संबोधन होगा। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित होने जा रहे विशेष सत्र में तीन नवंबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। इससे पहले मई 2015 में पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणव मुखर्जी ने विशेष सत्र में संबोधित किया था। तीन व चार नवंबर को होने वाले विशेष सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय तैयारियों में जुट गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर आ रही हैं। दो नवंबर को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। तीन नवंबर को देहरादून विधानसभा में विशेष सत्र का राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। इसके बाद राष्ट्रपति नैनीताल के लिए रवाना होंगी। इससे पहले मई 2015 में पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणव मुखर्जी ने उत्तराखंड विधानसभा में विशेष सत्र में संबोधित किया था।

उधर भटवाड़ी विकासखंड के ओंगी गांव के जंगल में घास लेने गई महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इसी दौरान भालू से बचने के लिए महिला भागी तो वह पहाड़ी से गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव काे गांव पहुंचाया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव और पूरे क्षेत्र में लंबे समय से भालू की दहशत बनी हुई है। ओंगी के प्रधान सतीश रावत ने बताया कि बीते रविवार देर शाम को गांव की विनीता राणा (37) पत्नी सतेंद्र राणा गांव के पास जंगल में घास लेने गई थी। इसी दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले से बचने के दौरान विनीता पहाड़ी से गिर गई। इस दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव का गांव पहुंचाकर राजस्व उपनिरीक्षक और वन विभाग को इसकी सूचना दी।

इधर शहर में सोमवार शाम गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आशु पुत्र इसरार के रूप में हुई। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का आशु (20) पुत्र इसरार मूल रूप से रामपुर (रुड़की) का रहने वाला था। वो देहरादून में फर्नीचर का काम करता था। रविवार को वह काम से घर लौटा था और कुछ वक्त परिवार के साथ बिताने के बाद संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। परिवार के लोगों ने आशु की काफी तलाश की लेकिन रातभर उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

उधर हरिद्वार जिले के रुड़की में शिक्षकों और स्कूल स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल यहां पर स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक स्कूल पर ताला लगाकर चले गए। थोड़ी देर बाद स्कूल के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के व्यापारी स्कूल के गेट पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। इस दौरान बच्चा काफी डरा और सहमा हुआ था।