Awaaz24x7-government

Good Morning India: पाकिस्तान में 25 आतंकवादी ढेर! मुरादाबाद में आग का गोला बना रेस्टोरेंट, महिला की मौत! आज देशव्यापी एसआईआर का एलान कर सकता है चुनाव आयोग, उत्तराखण्ड में में पहली बार होगी कौशल जनगणना

Good Morning India: 25 terrorists killed in Pakistan! A restaurant in Moradabad erupts in flames, killing a woman! The Election Commission may announce a nationwide SIR today; Uttarakhand will conduc

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। गृहमंत्री अमित शाह आज 'इंडिया मॅरिटाइम वीक 2025' का उद्घाटन करेंगे। वहीं यूरोपीय संघ प्रतिनिधिमंडल आज से तीन दिवसीय भारत दौरे पर रहेगा। इधर वोडाफोन- आइडिया की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चार आत्मघाती हमलावरों समेत 25 आतंकवादियों को मार गिराया गया। ये सभी मारे गए आतंकी अफगानिस्तान की ओर से घुसपैठ करनी की कोशिश कर रहे थे। पाकिस्तानी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। पाक सेना ने कहा कि आतंकवादियों के साथ झड़पों में पांच सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात उत्तरी वजीरिस्तान और कुर्रम जिलों में चलाए गए दोनों अभियानों में हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया। सुरक्षा बलों ने कुर्रम जिले के गाकी और उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पिनवाम के पास अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के दो बड़े समूहों की गतिविधियों का पता लगाया।

इधर यूपी के मुरादाबाद में रविवार देर रात एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग झुलसकर घायल हो गए। आग लगने के बाद रसोई गैस के 4 सिलेंडरों में विस्फोट हुआ जिससे आग और तेजी से फैल गई। रेस्टोरेंट के ऊपर बने रिहायशी मकान भी आग की चपेट में आ गए। रेस्टोरेंट में म्यूजिक के बीच खाना खा रहे लोगों में अचानक धुएं का गुबार देख दहशत छा गई। जब तक कुछ समझ पाते आग की लपटें नजदीक पहुंचने लगीं। देखते ही देखते सुकून भरे माहौल में बदहवासी छा गई। आग की लपटें रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं। धीरे-धीरे आग सड़क तक फैल गई। पास ही हाईवे पर वाहन गुजर रहे थे। 

उधर दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की छात्रा पर एसिड अटैक हुआ है। पीड़ित छात्रा, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज में एक्सट्रा क्लास के लिए गई थी। कॉलेज से कुछ दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक एसिड अटैक में पीड़ित छात्रा का हाथ जल गया है और हालांकि वह अपना चेहरा बचाने में कामयाब रही है। पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं। ये घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है, जब छात्रा के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया।

इधर लोकप्रिय और मशहूर अभिनेता सतीश शाह का अंतिम संस्कार रविवार, 26 अक्टूबर, 2025 को मुंबई में हुआ। उनके पार्थिव शरीर को जनता के दर्शन के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास पर लाए जाने के बाद, विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। साराभाई वर्सेस साराभाई के कलाकारों सहित कई भारतीय हस्तियों ने सतीश को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। गौरतलब है कि मृतक के पार्थिव शरीर को आमतौर पर उसका बेटा कंधा देता है। हालांकि, सतीश और उनकी पत्नी मधु शाह की कोई संतान नहीं हैं। इस वजह से सतीश के रील लाइफ बेटे राजेश कुमार ने आगे आकर यह जिम्मेदारी संभाली।

उधर पांच साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत और चीन के बीच आसमान का रास्ता फिर से खुल गया है। आज यानी 26 अक्टूबर 2025 को इंडिगो (IndiGo) ने कोलकाता से चीन के ग्वांगझू (Guangzhou) के लिए अपनी पहली सीधी उड़ान भरी। यह ऐतिहासिक उड़ान सिर्फ ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों के लिए भी एक अहम कदम मानी जा रही है। बता दें कि इंडिगो ने कुछ दिन पहली ऑफिशियल घोषणा करते हुए बताया था कि 26 अक्टूबर से कोलकाता से ग्वांगझू के बीच नॉन-स्टॉप डेली फ्लाइट होगी। इस रूट पर इंडिगो का एयरबस A320neo विमान तैनात किया गया है। कंपनी ने कहा कि यह उड़ानें भारत और चीन के बीच पर्यटन, व्यापार और रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देंगी।

इधर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर की घोषणा की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारियों के तहत उठाया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग के अधिकारी प्रक्रिया और पहले चरण के राज्यों की जानकारी साझा करेंगे। विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची में सुधार करना और इसमें नए मतदाताओं का समावेश करना है। इसमें नामों की जांच, पुराने मतदाताओं की पुष्टि, और आवश्यक संशोधन शामिल होंगे। आयोग ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। एसआईआर के तहत मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर कर नए मतदाताओं को शामिल किया जाएगा, जिससे चुनावों में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, चंपावत में घूस लेते हुए पकड़े गए वन कर्मियों को वन विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, विजिलेंस की कार्रवाई के बाद दोनों ही वनकर्मियों की गिरफ्तारी कर ली गई थी, लेकिन अब चंपावत के डीएफओ ने इन दोनों ही कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश भी जारी कर दिया है। चंपावत में विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान दो वन कर्मियों के घूस लेते पकड़े जाने की खबर के बाद वन विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई। इन दोनों ही वन कर्मियों को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। उधर, इस घटना के बाद वन विभाग में ये खबर चंपावत से लेकर मुख्यालय तक सुर्खियों में रही। दरअसल, चंपावत के ही एक व्यक्ति ने विजिलेंस को वन कर्मियों की ओर से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि गौशाला के निर्माण के लिए जंगल से टूटी हुई लकड़ी लेने के एवज में उसे रिश्वत मांगी जा रही थी।

इधर देश के प्रथम गांव माणा में आयोजित दो दिवसीय 'देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव 2025' का रंगारंग समापन हो गया। इस आयोजन में स्थानीय समुदायों, पर्यटकों और गणमान्य अतिथियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। महोत्सव का संचालन भारतीय सेना एवं उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। वहीं, महोत्सव के समापन मौके पर सीएम धामी भी पहुंचे। बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समापन दिवस पर बदरीनाथ धाम हेलीपैड पहुंचे। जहां चमोली डीएम गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। पुलिस बल की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद वे कार के माध्यम से टूरिस्ट अराइवल प्लाजा पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए।

उधर प्रदेश में वन्यजीव प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। 15 नवंबर से राज्य के दोनों प्रमुख टाइगर रिजर्व राजाजी और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पूरी तरह से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। मानसून सीजन में बंद रहने के बाद इन रिजर्वों के गेट खुलने से वाइल्डलाइफ टूरिज्म को फिर से तेजी मिलेगी। इस दौरान ना सिर्फ डे विजिट बल्कि नाइट स्टे सफारी की भी पर्यटकों को अनुमति होगी। राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी चार टूरिज्म जोन चीला, मोतीचूर, मोहान और रानीपुर 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। मानसून के दौरान यहां पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहती है, ताकि जंगल में वन्यजीवों को पर्याप्त प्राकृतिक माहौल मिल सके। अब इन जोनों में सुबह और शाम की सफारी शुरू होगी। वन विभाग के अनुसार, पर्यटक इन जोनों में ऑनलाइन बुकिंग कर सफारी स्लॉट बुक कर सकते हैं।

इधर उत्तराखंड में युवाओं को उनकी रूचि के रोजगार से जोड़ने, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने, युवाओं की जरूरत के हिसाब से योजनाएं बनाने के लिए सरकार पहली बार कौशल जनगणना कराने जा रही है। कौशल विकास समिति ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में रोजगार, स्वरोजगार की बढ़ती जरूरतों के बीच अब सरकार कौशल जनगणना से ये देखना चाहती है कि कितनी कौशल की जरूरत है और किस कौशल में कार्मिकों की ज्यादा रूचि है। देश में अभी तक आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी विधानसभा और थुल्लूर मंडल में कौशल जनगणना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ है।