Good Morning India: हल्द्वानी में देर रात बिगड़े हालात, पुलिस महकमा अलर्ट! सुबह-सुबह लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, यूपी के दो जिलों में पुलिस और बदमाशो के बीच एनकाउंटर! उत्तराखंड में कांग्रेस ने फूंका विधानसभा चुनाव 2027 का बिगुल

Good Morning India: हल्द्वानी में देर रात बिगड़े हालात, पुलिस महकमा अलर्ट! सुबह-सुबह लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, यूपी के दो जिलों में पुलिस और बदमाशो के बीच एनकाउंटर! उत्तराखंड में

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, हल्द्वानी के उजाला नगर में मंदिर के समीप कथित तौर पर गोवंश का कटा सिर मिलने की सूचना इंटरनेट मीडिया में फैलते ही शहर में तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान  हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए। पीलीकोठी से लेकर उजाला नगर तक कई जगह तनाव बढ़ गया। नारेबाजी के बीच पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। बरेली रोड से ट्रैफिक डायवर्ट कराने के साथ ही मौके पर और शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में एक कुत्ता जानवर का सिर कहीं से लाते हुए दिख रहा है। 

इधर तड़के सुबह आज लद्दाख के लेह में भूकंप के झटके महसूस किए गए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इस भूकंप के बारे में जानकारी दी। एक बयान में एनसीएस ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में भूकंप के झटके महसू किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई। एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था। इस दौरान सोते समय लोगों को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए। हालांकि इस भूकंप की वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं लेह के अलावा भारत के पड़ोसी देश चीन में भी देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां झिंजियांग में 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक बयान में कहा कि झिंजियांग में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र भी 10 किमी की गहराई पर था। फिलहाल इस भूकंप की वजह से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है। हालांकि कम गहराई वाले भूकंप आमतौर पर ज्यादा खतरनाक होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उथले भूकंपों से आने वाली भूकंपीय तरंगों की सतह तक पहुंचने की दूरी कम होती है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन ज़्यादा हिलती है।

उधर उत्तर प्रदेश में पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को देर रात राज्य के बुलंदशहर और प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर की खबर सामने आई है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कई कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है। 

इधर दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार धमाका मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हासिल हुई है। एनआईए ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक कश्मीरी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की साजिश रची थी। लाल किला मामले में आमिर राशिद अली की पहली गिरफ्तारी के बाद, अब तक 73 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम आमिर राशिद अली है। इसी के नाम पर लाल किले पास हुए धमाके में शामिल कार रजिस्टर्ड थी। एनआईए ने अब आमिर राशिद को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया हुआ था।

उधर भोपाल पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए यूपी निवासी विवेक यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर में कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर की मदद से महीनों से नकली नोट छाप रहा था। पुलिस ने उसके पास से ₹2.25 लाख के तैयार नकली नोट और लगभग ₹30 लाख तक की करेंसी छापने का कच्चा माल बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम शांति नगर झुग्गी बस्ती के पास एक युवक द्वारा नकली नोट चलाने की सूचना मिली थी। पिपलानी पुलिस ने घेराबंदी कर 10वीं पास विवेक यादव को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से ₹500 के 23 नकली नोट मिले। पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रिंटिंग प्रेस में काम कर चुका है और इसी अनुभव का इस्तेमाल कर घर पर ही जाली नोट बना रहा था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस घर पहुंची, जहां एक मिनी प्रिंटिंग यूनिट तैयार मिली। यहां से ₹500 के कुल 428 नकली नोट, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, विशेष इंक और नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद हुई। आरोपी कई अंग्रेजी राइटर्स की किताबें और ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखकर फेक करेंसी तैयार करने की तकनीक सीख रहा था।

इधर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां नशे की हालत में एक व्यक्ति ने मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर धमकी दी है। नशे की हालत में शख्स ने शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित नौसेना की गोदी (Naval Dockyard) पर संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी दी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जांच में पाया गया कि सुबह कॉल पर दी गई जानकारी झूठी थी। अधिकारी ने कहा, ‘फोन करने वाले ने दावा कियाकि वह आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और उसे किसी ने इसकी सूचना दी थी। फोन करने वाले की पहचान जहांगीर के रूप में हुई है, जो शराब के नशे में अपने दोस्त के साथ फोन कर रहा था।’ 

उधर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आने वाले वर्षों के लिए अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजनाएं सामने रखी हैं। एजेंसी न केवल 2028 में चंद्रयान-4 भेजने की तैयारी कर रही है, बल्कि बढ़ती मांग के अनुरूप स्पेसक्राफ्ट उत्पादन क्षमता को अगले तीन वर्षों में तीन गुना करने की दिशा में भी तेज काम कर रही है। इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने कहा कि संगठन इस वित्त वर्ष में सात और प्रक्षेपण करेगा और मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ 2027 में अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भेजा जाएगा। इनमें एक वाणिज्यिक संचार उपग्रह, कई पीएसएलवी तथा जीएसएलवी मिशन शामिल हैं। इस दौरान स्वदेशी निर्मित पहला पीएसएलवी भी प्रक्षेपित किया जाएगा, जो भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी भागीदारी के नए चरण की शुरुआत करेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने चंद्रयान-4 मिशन को मंजूरी दे दी है। यह भारत का पहला ‘लूनर सैंपल रिटर्न’ मिशन होगा, जो चंद्रमा से नमूने लाकर धरती पर भेजने का प्रयास करेगा। यह क्षमता अब तक केवल अमेरिका, रूस और चीन ने ही प्रदर्शित की है। इसके समानांतर, जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा के साथ संयुक्त मिशन लूपेक्स पर भी काम जारी है, जो चंद्र दक्षिणी ध्रुव पर जल-बर्फ की मौजूदगी का अध्ययन करेगा।

इधर यूपी के हापुड़ स्थित बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव नूरपुर में रविवार की देर शाम कार हटाने के मामूली विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए आ गए और एक पक्ष की ओर से जमकर फायरिंग कर दी गई। गोली व छर्रे लगने से एक पक्ष के आठ लोग घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के पदभार ग्रहण समारोह से पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2027 का बिगुल फूंक दिया है। समारोह में कार्यकर्ताओं का जोश देख पार्टी के बड़े नेता उत्साहित नजर आए। जो पूरे समारोह में चुनाव तैयारी के साथ ही एकजुटता पर जोर देते रहे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी नेताओं को पांडव और पंचमुखी रुद्राक्ष बताकर उनमें जहां जोश भरते नजर आए तो वहीं, उन्होंने नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यह न सोचे कि विधानसभा चुनाव में पार्टी उनकी सीट हार जाए और अन्य सभी 69 सीटें जीत जाए। इसके बजाए उन्हें यह सोचना होगा कि पार्टी उनकी सीट जीत जाए।

इधर अपनी नियमितीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर प्रदेशभर के उपनल कर्मचारियों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा, लेकिन रविवार को धरने में शामिल एक महिला उपनल कर्मी की मौत हो गई। हालांकि, यह मौत धरनास्थल पर नहीं हुई। बताया जा रहा है कि उपनल कर्मी नीलम डोभाल धरना स्थल के लिए निकल रही थी, तभी अचानक से उनकी मौत हो गई। वहीं, आंदोलनरत कर्मियों ने दिवंगत महिला उपनल कर्मी नीलम डोभाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

उधर फर्जी दस्तावेज के स्थाई निवास प्रमाण पत्र हासिल करने के मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने अर्जीनवीस समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी यूपीसीएल का कर्मचारी है, जो कि लाभार्थी के नाम पर पुराना बिजली का बिल अर्जीनवीस को मुहैया करता था। वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

इधर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की सहकारी निरीक्षक व सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। मजिस्ट्रेट खुद परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं लेकर पहुंचे। गेट पर ही चेकिंग, बायोमीट्रिक के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष तक पहुंचाया गया। आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के बाद रविवार को पहली परीक्षा कराई। देहरादून और नैनीताल जिले में इसके लिए 26 केंद्रों पर 13079 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 8651 अभ्यर्थियों ने आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए थे, जिनमें से 6505 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पंजीकृत के सापेक्ष करीब 50 प्रतिशत और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने वालों के सापेक्ष 75.19 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए।