घोर कलयुग: मर गई ममता! लालची माँ ने पचास हजार में कर दिया बेटे का सौदा,पढ़े रुद्रपुर का सनसनीखेज मामला
रुद्रपुर/तपस विश्वास
मंलवार 19 मार्च 2024
वो मां ही होती है जो 9 महीने के कड़े संघर्ष के बाद एक संतान को इस दुनिया में लाती है। कहते हैं मां जितना प्यार अपनी औलाद को कोई नहीं कर सकता है लेकिन इस कलयुग में मां जैसा रिश्ता भी लालच और खुदगर्जी की भेंट चढ़ रहे हैं। उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर में एक मां ने पैसों के लालच में अपने लगभग पांच साल के बेटे का सौदा कर दिया। रुद्रपुर के शिमला बहादुर जनपद रोड क्षेत्र में किराए से रहने वाली एक महिला ने पहले पति के दुर्घटना में मौत बाद दूसरी शादी की थी। लेकिन दूसरा पति निकम्मा निकला इस कारण महिला को अपने बच्चों को पालने के लिए मजदूरी करनी पड़ी। नाम न छापने के शर्त पर महिला के जानने वाले एक विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि महिला गलत संगत में आकर शराब की आदि हो गई है। इतना ही नहीं महिला अपने मासूम बच्चे का सही से ख्याल भी नहीं रख पा रही है। अपने संगति के कहने पर महिला ने अपने 5 साल के मासूम बच्चे को दूसरे को बेचने का निर्णय ले लिया। जानकारी के अनुसार बच्चों को खरीदने वाला बरेली का संपन्न परिवार है।
जानकारी के अनुसार ने महिला ने अपने दूसरे पति की बिना रजामंदी से बच्चा बेचने का फैसला लिया। उनके इस काम में महिला के कुछ दोस्त ने उनकी मदद की। महिला ने दोस्तों के साथ मिलकर बच्चे को खरीदने वाले को ढूंढना शुरू किया। इस दौरान उनकी मुलाकात बरेली एक रहने वाले परिवार से हुई और महिला ने बच्चे का सौदा कर दिया। खरीददार परिवार ने 50 हजार में बच्चा खरीद लिया। वहीं यह सारी घटना जनपद ऊधम सिंह नगर के पुलिस मुख्यालय के चंद दूरी और जिला कलेक्टर परिसर के पास घटित हुआ लेकिन इस घटना की भनक किसी को नहीं लग पाई। और इस घटना को जानने वालों ने भी इस घटना की चर्चा अभी तक किसी से नहीं की। यही कारण है कि मामला पूरी तरीके से दब गया।