एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का किराया बढ़ा! तत्काल ई-टिकट बुकिंग के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य 

Fares of express and superfast trains increased! Aadhar seeding mandatory for instant e-ticket booking

अंबाला। आज से रेलवे ने लम्बी दूरी की यात्रा के लिए किराया बढ़ा दिया है।  लंबी दूरी (500 किलोमीटर से ज्यादा के सफर पर) की मेल, एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा।  लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारकों को राहत दी गई है. उनपर बढ़ा हुआ किराया लागू नहीं होगा। अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि आधार कार्ड से लिंक वाले आईआरसीटीसी खाताधारक ही तत्काल ई-रिजर्वेशन टिकट बुक कर सकेंगे।  इससे यात्रियों को दलालों से मुक्ति मिलेगी। 

रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार 500 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर बढ़ा हुआ किराया आज यानि एक जुलाई से लागू हो गया है। अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है, उसी यात्री को टिकट मिल पायेगा जिन्हें यात्रा करनी है। उन्होंने बताया कि जो भी तत्काल की टिकट लेना चाहते हैं। वे आईआरसीटीसी अकाउंट को लिंक करें। इससे यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब टिकट सही यात्री बुक कर सकेंगे. जबकि पहले एजेंसी या दलाल होते थे वो तत्काल में टिकट ले लेते थे. जिससे आम लोगों को टिकट बुक नहीं हो पाता था। उन्होंने बताया कि जो मंथली पास हैं उसमे बदलाव नहीं हैं।  जो साधारण टिकट हैं उसमें 500 किलोमीटर तक की यात्रा टिकट में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. उसके बाद 5 रुपये और 15 रुपये तक का बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि जो पहले से ही रिजर्व टिकट हैं उनसे कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा वो पुरानी दरों से ही रहेगा। वहीं आम यात्रियों की बात करें तो उनका कहना हैं कि रेलवे के इस बदलाव से हम यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब वे खुद टिकट ले सकेंगे। उनका कहना है कि किराये में बढ़त मामूली है, जिसे वे सह सकते हैं। उनका कहना हैं कि ये किराया 500 किलोमीटर से आगे बढ़ाया गया है. यह अच्छी बात है।