बिहारः बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को फिर दी चुनौती! चंदन मिश्रा की तरह एक और मर्डर, जमानत पर छूटे आरोपी की गोली मारकर हत्या

Bihar: Fearless criminals challenged the police again! Another murder like Chandan Mishra, accused released on bail shot dead

समस्तीपुर। बिहार से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को फिर से चुनौती दी है। खबरों के मुताबिक समस्तीपुर में जमानत से छूटे एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की और फिर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश के तौर पर भी देख रही है। दरअसल, पूरा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के पेठिया बाजार से सामने आया है। यहां जमानत पर जेल से बाहर आए हत्या के मामले में एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने आरोपी पर लगातार कई राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुमित कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद से फायरिंग करने वाले आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने कहा कि घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। अज्ञात हमलावरों ने सुमित कुमार को गोली मार दी। हालांकि उसे पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या के एक मामले में संदिग्ध सुमित कुमार हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हत्या के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे निजी रंजिश हो सकती है।