Awaaz24x7-government

अफगानिस्तान में भूकंप का कहरः हर तरफ तबाही जैसा मंजर! 622 लोगों की मौत की खबर, दृश्य देख सहम उठा हर कोई

Earthquake wreaks havoc in Afghanistan: Destruction everywhere! 622 people reported dead, everyone was terrified seeing the scene

नई दिल्ली। आज 1 सितंबर 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में भूकंप का कहर देखने को मिला है। यहां नंगरहर प्रांत में 6.0 तीव्रता से आए भूकंप ने खासी तबाही मचा दी। इस दौरान सैकड़ों लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार भूकंप का केंद्र जालालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व में था। इसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी। खबरों के मुताबिक भूकंप की वजह से 622 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भी इसे 6.0 तीव्रता का बताया, जो रिक्टर स्केल पर मध्यम लेकिन उथले भूकंप को दर्शाता है। यह भूकंप रविवार रात 11ः47 बजे स्थानीय समय पर आया, जो पाकिस्तान सीमा के पास है। नंगरहर स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अजमल दर्वाइश ने बताया कि मौतें और चोटें मुख्य रूप से जालालाबाद और आसपास के इलाकों में हुईं। 20 मिनट बाद 4.5 तीव्रता का दूसरा झटका आया। बाद में 5.2 तीव्रता का। अफगानिस्तान हिंदू कुश क्षेत्र में स्थित है, जहां टेक्टॉनिक प्लेट के कारण भूकंप आम हैं।