छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के हमले में तीन की मौत 

Three killed in wild elephant attack in Chhattisgarh

रायगढ़। बारिश के मौसम में छत्तीसगढ़ के जंगलों में हाथियों का आतंक जारी है। रायगढ़ में दो जगहों पर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। एक तीन साल के बच्चे समेत तीन लोगों को हाथियों ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। हाथियों के हमले में तीन लोगों के मौत की पुष्टि रायगढ़ वन विभाग ने की है। संभागीय वन अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि एक मादा हाथी और उसके बच्चे ने मंगलवार रात अंगलीकला क्षेत्र के गोसाईडीह गांव में कुछ घरों को तहस-नहस कर दिया. इसके बाद तीन साल के सत्यम रावत को कुचलकर मार डाला। 

संभागीय वन अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी सूचना पाने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को हटाया और मृतकों के परिजनों को 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी। हाथी के हमले के बाद वन विभाग लोगों को सतर्क करने में जुट गया है। वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है। स्थानीय लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। उन्हें जंगल की ओर जाने से मना किया गया है। प्रदेश में हाथी मानव संघर्ष चिंता का विषय है। राज्य के उत्तरी क्षेत्र में बीते 10 वर्षों में हाथी और मानवों के बीच संघर्ष की घटनाएं बढ़ी है। छत्तीसगढ़ वन विभाग के अनुसार बीते पांच साल में हाथियों के हमले मं कुल 320 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। राज्य के सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है।