Awaaz24x7-government

नेपाल में बवाल: गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा, विरोध-प्रदर्शन में 19 की मौत! भारतीय सीमा पर अलर्ट, कर्फ्यू के बीच सेना तैनात

Chaos in Nepal: Home Minister resigns, 19 killed in protests! Alert on Indian border, army deployed amid curfew

नई दिल्ली। सोशल मीडिया बैन को लेकर उपजा विवाद नेपाल में लगातार उग्र रूप ले रहा है। यहां जेन जी के विरोध प्रदर्शनों के दौरान अबतक 19 से अधिक लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच नेपाल की सियासत में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार शाम प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक के दौरान अपना इस्तीफा सौंपा। बैठक में मौजूद एक मंत्री के अनुसार  लेखक ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है। इधर नेपाल में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गईं है। सीमा पर जितने भी संवेदनशील प्वाइंट हैं, उन पर पैनी नजर रखी जा रही है। बता दें कि नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के फैसले को कुछ स्थानीय युवा “स्वतंत्रता पर हमला” बता रहा हैं तो कुछ के अलग मत हैं। प्रदर्शनकारियों का बड़ी संख्या जनरेशन जेड (Gen-Z) वालों की ही जिन्हें आमतौर पर सोशल मीडिया के सबसे ज्यादा गिरफ्त में माना जा रहा है। गौरतलब है कि नेपाल सरकार ने पिछले सप्ताह 3 सितंबर को सोशल मीडिया की 26 साइट्स पर बैन लगाने का फैसला किया था, जिनमें युवाओं में बेहद प्रचलित फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब भी शामिल हैं। दरअसल, नेपाल के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का स्पष्ट कहना था कि इन प्लेटफॉर्म्स ने मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। सभी को 28 अगस्त से 7 दिन की समय सीमा दी थी, जो 2 सितंबर को खत्म हो गई। जैसे ही सोशल साइट्स पर बैन लगा, जेनरेशन जेड (16 से 30 साल) के युवा 8 सितंबर को राजधानी काठमांडू की सड़कों पर उतर आए।