Awaaz24x7-government

नेपाल में बवाल जारीः सोशल मीडिया पर बैन हटने के बाद भी सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी! अब पीएम के इस्तीफे की उठी मांग, कई जगहों पर लगा कर्फ्यू

Chaos continues in Nepal: Protesters took to the streets even after the ban on social media was lifted! Now the demand for PM's resignation has arisen, curfew imposed in many places

नई दिल्ली। नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे बैन को हटाने के बाद भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। यहां सोमवार को हुए उग्र प्रदर्शनों में कई लोगों को जान चली गयी, जबकि कई लोग घायल हो गए। देर रात सरकार ने सोशल मीडिया पर लगे बैन हटा दिए, बावजूद इसके आज मंगलवार को भी कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। खबरों के मुताबिक संसद भवन के बाहर मंगलवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि राजधानी में सुबह से कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री आवास, सिंहदरबार और संसद भवन के आसपास प्रतिबंध जारी है। वहीं मंत्री निवास और प्रमुख दलों के दफ्तरों के आसपास आज सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। बीत दिन ही आईटी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरंग ने कहा कि नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया गया बैन हटा लिया है और इन्हें धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा। आज मंगलवार को भी नई बनश्वर और काठमांडू घाटी के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे। यह विरोध सोमवार को हुए प्रदर्शनों और सरकार की सख्ती के बाद भी लगातार जारी है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर रखा है। इधर काठमांडू में बनश्वर संसद मार्ग पर नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। संसद भवन के सामने जुटे प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेल दिया गया है। लगातार बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने सख्ती दिखाई है। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है। खबरों की मानें तो प्रदर्शनकारी अब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।