बड़ी खबरः अमीरों की लिस्ट में अंबानी परिवार का दबदबा! अरबपति क्लब में पहली बार शामिल हुए शाहरुख खान, मिलिए देश की सबसे अमीर महिला से

नई दिल्ली। एम-3-एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 का 14वां संस्करण हाल ही में जारी हुआ है। इसी के साथ बुधवार को भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची भी सामने आ गई। लिस्ट के मुताबिक भारतीय अरबपतियों की संख्या बढ़कर 350 से ज्यादा हो गई है। वहीं सबसे रईसों की रैंकिंग में एक बार फिर मुकेश अंबानी का दबदबा दिखा है और इस बार भी वे नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान पहली बार बिलेनियर्स क्लब में शामिल हुए हैं। खास बात ये है कि इस बार रोशनी नादर का नाम पहली बार टॉप तीन में आया है। रोशनी नादर मल्होत्रा और उनका परिवार 2.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में चमके हैं। रौशनी नादर अपने परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं।
बता दें कि भारत में नए अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ी है और ये इजाफा लगातार जारी है। अब भारत में 350 से ज्यादा अरबपति हो चुके हैं और ये आंकड़ा बीते 13 साल में छह गुना से ज्यादा बढ़ गया है। इस लिस्ट में शामिल किए गए अरबपतियों की कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग आधा है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2025 के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ 9.55 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है और संपत्ति के इस आंकड़े के साथ उन्हें फिर से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल हुआ है। वहीं दौलत के मामले में गौतम अडानी एंड फैमिली 8.15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोशनी नादर मल्होत्रा को रखा गया है, जिनकी संपत्ति 2.84 लाख करोड़ रुपये है। बता दें कि वे इस सूची में अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला अरबपति बन गई हैं और पहली बार टॉप-3 में एंट्री लेते हुए भारत की सबसे अमीर महिला के रूप में इतिहास रच दिया है। अमीरों की 2025 लिस्ट में पेरप्लेक्सिटी के फाउंडर 31 साल के अरविंद श्रीनिवास 21,190 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी पहली बार इस लिस्ट में आए हैं और 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत के टॉप अरबपतियों के क्लब में शामिल हो गए हैं।