दिल्ली ब्लास्टः एक और कार की तलाश! दो दिन बाद 300 मीटर दूर टीन शेड पर मिला कटा हुआ हाथ, डायरी खोलेगी राज
नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट की जांच जारी है, इस बीच लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। देर रात पुलिस ने आतंकी की दूसरी कार लाल रंग की इकोस्पोर्ट बरामद कर ली। वहीं अब एक और कार के बारे में जानकारी मिली है, जिसकी तलाश जारी है। सुरक्षा एजेंसियां इस तीसरी लापता कार को ढूंढने में जुटी हैं, जिसके बारे में माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल विस्फोटकों को ले जाने या संदिग्धों के भागने में किया गया होगा। इधर ब्लास्ट के दो दिन बाद आज सुबह ब्लास्ट साइट से 300 मीटर दूर एक दुकान की छत पर एक इंसान का हाथ मिला है। बताया जा रहा है कि न्यू राजपत राय मार्केट में एक दुकान की छत पर हाथ गिरा पड़ा था। ये हाथ क्षत-विक्षत अवस्था में है। दिल्ली पुलिस ने आज इलाके की जांच के दौरान इस इस बॉडी पार्ट्स को बरामद किया है। अब पुलिस के सामने एक बार फिर से इस कटे हाथ की पहचान स्थापित करने की चुनौती है।
बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 13 हो चुकी है। इनमें से 10 लोगों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 9 नागरिक हैं और 1 आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद है। उमर मोहम्मद ही वो शख्स था जो ब्लास्ट के दौरान कार चला रहा था। कार में धमाके के बाद इस दहशतगर्द के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए। जांच एजेंसियों ने कार से उसके बॉडी पार्ट्स बरामद किए थे। इसका मिलान डॉ. उमर की मां से लिए गए सैंपल से किया गया। दोनों ही सैंपल मैच किया गया। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि कार चला रहा शख्स आतंकी उमर मोहम्मद ही था।
इस बीच पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कई सुरक्षा एजेंसियां लाल किला विस्फोट मामले से जुड़ी एक तीसरी कार की तलाश में हैं। सोमवार शाम लाल किले के पास एक सफेद हुंडई आई-20 कार में विस्फोट हुआ था। बाद में जांचकर्ताओं ने एक दूसरी गाड़ी लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट . का पता फरीदाबाद में लगाया। हालांकि एक तीसरी कार जो कि मारुति ब्रेजा है, अभी तक नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक लापता तीसरी कार का इस्तेमाल आरोपियों द्वारा रेकी करने या भागने के लिए किए जाने का संदेह है। कई टीमें तीसरी कार की तलाश में हैं। इधर मामले की जांच कर रही टीमों को तीन डायरियां भी मिली हैं, जिनमें कई राज हो सकते हैं।