दिल्ली ब्लास्टः अब लाल रंग की कार का अलर्ट! I20 के बाद EcoSport की तलाश, पुलिस की कई टीमें चला रहीं सर्च ऑपरेशन

Delhi Blast: Red car alert now! After the i20, the EcoSport is being searched for, with multiple police teams conducting a search operation.

नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच कर रही पुलिस को एक बड़ा सुराग मिला है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि संदिग्धों के पास हुंडई आई-20 कार के अलावा एक और कार भी थी। इसके बाद दिल्ली के सभी थानों, पुलिस चौकियों और बॉर्डर चेकप्वाइंट्स को अलर्ट कर दिया गया है। कार डीएल 10 सीके 0458 के रजिस्ट्रेशन की जानकारी उमर उन नबी के नाम और राजौरी गार्डन आरटीओ से 22 नवंबर 2017 की बताई गई है। अब दिल्ली पुलिस उस इको स्पोटर््स की तलाश कर रही है, जिसकी जानकारी मिली है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सभी टीमों को लाल रंग की फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार की तलाश के निर्देश दिए हैं। इस कार को लेकर अब पांच टीमें लगातार अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

आसपास के टोल नाकों से भी कार की जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी लाल फोर्ड ईकोस्पोर्ट, विशेषकर नंबर डीएल 10 सीके 0458 को तुरन्त रोका और पकड़ा जाए। बाहर पेट्रोलिंग पर या पिकेट पर तैनात सभी स्टाफ को पूरी तरह से सशस्त्र रहने के आदेश दिए गए हैं। इस बीच फरीदाबाद का 29 अक्टूबर का एक नया वीडियो सामने आया है। यह फुटेज पेट्रोल पंप के पास का है, जो पॉल्यूशन चेक करवाने से पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में कार में तीन लोग नजर आ रहे हैं। जांच एजेंसियों के मुताबिक उमर और तारिक खुद पॉल्यूशन चेक करवाने पहुंचे थे। फुटेज के एक मिनट पांच सेकंड पर बैग टांगे दो लोग दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान उमर और तारिक के रूप में की जा रही है। पुलिस अब इनकी पूरी गतिविधियों की जांच में जुटी है। इसी मामले में पुलिस ने रॉयल कार जोन के मालिक को हिरासत में लिया है।