दिल्ली ब्लास्टः एक और बड़ा खुलासा! 4 जगह धमाके करने का था प्लान, आतंकी उमर की लाल रंग की कार फरीदाबाद में मिली

Delhi Blast: Another major revelation! Bombings were planned at four locations; terrorist Umar's red car found in Faridabad.

नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट की जांच जारी है और लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस बीच धमाका करने वाले आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद (उर्फ उमर नबी) को आसफ अली रोड की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। फुटेज में वह करीब 2ः30 बजे के आसपास मस्जिद के पास दिखाई देता है। आसफ अली रोड के सीसीटीवी फुटेज में उमर लगभग 10वें सेकंड में दिखता है और वह मस्जिद के नजदीक ही था। इधर फरीदाबाद में आतंकवादी उमर की लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार बरामद की गई है। दिल्ली पुलिस की कई टीमें इस कार को तलाश रही थी। कार बरादम होने के बाद एनएसजी की टीमें मौके पर पहुंची। कार को अभी आम लोगों से दूर रखा गया है। एजेंसियों को शक है कि कार में विस्फोटक हो सकता है, इसलिए सभी एसओपी का पालन किया जा रहा है। एनएसजी की जांच पूरी होने तक कार ना पुलिस को सौंपी जाएगी, ना किसी अन्य एजेंसी को। 

इधर इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक लगभग आठ संदिग्धों ने चार जगहों पर सिलसिलेवार विस्फोट करने की योजना बनाई थी। उनकी योजना दो-दो के समूहों में चार शहरों में जाने की थी। प्रत्येक समूह अपने साथ कई आईईडी ले जाने वाला था। जांच एजेंसी के सूत्रों ने इसका खुलासा किया है। यह जानकारी भी सामने आई है कि लाल किला विस्फोट के आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने मिलकर लगभग 20 लाख रुपये नकद जुटाए, ये रुपये उमर को सौंपे गए थे। बाद में उन्होंने गुरुग्राम, नूंह और आसपास के इलाकों से आईईडी तैयार करने के लिए तीन लाख रुपये का 20 क्विंटल से ज्यादा (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम) उर्वरक खरीदा। उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच पैसों का विवाद भी था। उमर ने सिग्नल ऐप पर 2-4 सदस्यों वाला एक ग्रुप बनाया था। जांच एजेंसी के सूत्रों ने यह खुलासा किया है। इस बीच जांच में खुलासा हुआ है कि डॉक्टर उमर छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर दिल्ली में मुंबई के 2008 के 26/11 जैसे हमले को अंजाम देने की फिराक में था। इसीलिए बड़ी मात्रा में विस्फोटक जमा किया गया था।