दिल्ली ब्लास्टः पूछताछ में बड़ा खुलासा! 26 जनवरी को लाल किले पर हमले की थी प्लानिंग, कर ली गई थी रेकी! गृह मंत्री ने बुलाई CCS बैठक

Delhi Blast: Major revelations during interrogation! The attack on the Red Fort on January 26th was planned and reconnaissance was completed! The Home Minister called a meeting of the Central Bureau

नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक पूछताछ में आरोपी डॉक्टर मुज़म्मिल ने बताया कि उसने और डॉक्टर उमर ने जनवरी के पहले हफ्ते में लाल किले की रेकी की थी। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसियों को मुज़म्मिल के फोन के डंप डाटा से इस बात के सबूत मिले हैं। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि 26 जनवरी के मौके पर लाल किले को निशाना बनाना उनकी साजिश का हिस्सा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम 5ः30 बजे कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की अहम बैठक बुलाई है। इससे पहले भी 23 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद और 30 अप्रैल को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की समीक्षा के लिए सीसीएस की बैठक हुई थी। इस बीच जांच एजेंसियों ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है। वहीं पाकिस्तान के आरोपों को भारत ने सिरे से खारिज किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने विस्फोट में हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की जरूरत पर जोर दिया है।

बता दें कि सोमवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद से 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया था। उसी के कुछ घंटे बाद ही लाल किले के पास धमाका हुआ। पुलिस सूत्रों का कहना है कि डॉ. उमर जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का एक सदस्य था। इसमें डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर अदील अहमद डार भी इसके सदस्य थे। इधर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13 हो गई है और अभी 21 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से भी कई लोगों की हालत गंभीर है। उधर जम्मू-कश्मीर पुलिस हाफिज इश्तियाक को फरीदाबाद से अपने साथ श्रीनगर लेकर गई है। यह भी बता दें कि हाफिज इश्तियाक का घर ही डॉक्टर मुजम्मिल ने किराए पर लिया था। मुजम्मिल ने हाफिज इश्तियाक के जिस घर को किराए पर लिया था उस घर के कमरे से 2563 किग्रा विस्फोटक मिला था। एनआईए भी हाफिज इश्तियाक से पूछताछ कर रही है।