बड़ी खबरः दिल्ली के महिपालपुर में सुनी गई धमाके की आवाज! मचा हड़कंप, पुलिस ने बताई सच्चाई

Big news: A loud explosion was heard in Mahipalpur, Delhi! Panic ensued, police revealed the truth.

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां महिपालपुर इलाके में आज गुरुवार को तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस एक्शन में आग गई है। जानकारी के मुताबिक, दमकल की 3 गाड़ियां महिपालपुर इलाके में मौके पर मौजूद हैं।अब तक मिली जानकारी के अनुसार धमाके की आवाज दिल्ली के महिपालपुर में रेडिसन होटल के नजदीक सुनी गई है। दमकल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें महिपालपुर में धमाके की ये कॉल सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर मिली है। दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मामले में पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। डीसीपी साउथ वेस्ट ने बताया कि शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आवाज कहां से आई है। पुलिस उस सोर्स का पता लग रही है। उन्होंने आगे बताया कि रेडिसन, महिपालपुर के पास विस्फोट की कॉल मिली और कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया। फोन करने वाले से संपर्क किया गया तो बताया गया कि जब फोन करने वाला व्यक्ति गुरुग्राम जा रहा था तो जोर की आवाज सुनाई दी। पूछताछ में एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं की ओर जा रही डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था, इसलिए यह आवाज आई। स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।