दिल्ली ब्लास्टः भूटान से लौटते ही एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे पीएम मोदी! घायलों का जाना हाल, शाम को होगी सुरक्षा कमेटी की बैठक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को भूटान से लौटने के बाद दिल्ली स्थित एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री मोदी को स्थिति की जानकारी दी। बता दें कि सोमवार, 10 नवंबर की शाम राजधानी दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में खतरनाक ब्लास्ट हुआ।

इस घटना में कई लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि पीएम मोदी आज बुधवार शाम को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानी सुरक्षा कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली में सोमवार को हुए ब्लास्ट के बाद ये बैठक अहम मानी जा रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने भूटान से दिल्ली ब्लास्ट के मुद्दे पर भी कड़ा संदेश दिया था।

पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं भूटान बहुत भारी मन से आया हूं। पूरी रात इस घटना की जांच से जुड़ी एजेंसियों के साथ में मीटिंग करता रहा। पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। मैं पीड़ित परिवारों का दर्द समझा हूं। एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी। किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।