Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः भारत के कई राज्यों में महसूस हुए भूकंप के बड़े झटके! 5.8 रही तीव्रता, लोगों में मचा हड़कंप

Big news: Heavy tremors of earthquake felt in many states of India! Magnitude was 5.8, people were in panic

नई दिल्ली। भारत के कई राज्यों में आज रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत फैल गयी। आनन-फानन में लोग घरों, ऑफिसों से बाहर निकल आए। खबरों के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल में जोरदार भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई है। इस भूकंप का केंद्र असम के उदलगिरी जिले में रहा है। 
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस के अनुसार रविवार को उत्तरपूर्वी भारत शाम 4 बजकर 41 मिनट पर 5.9 भूकंप का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा है। इस भूकंप के झटके असम के गुवाहाटी सहित कई इलाकों में महसूस किए गए हैं। साथ ही उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में महसूस हुए हैं। भूटान और बांग्लादेश के उत्तरी हिस्सों तक भूकंप के झटके पहुंचे हैं। असम के अधिकारियों ने बताया कि तत्काल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन भूकंप को लेकर हुए जान-माल की घटना पर नजर बनाए हुए है। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक के रायचूर जिले में रविवार दोपहर को एक हल्के तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार यह भूकंप दोपहर 1ः44 बजे आया। इसका केंद्र रायचूर के पास 16.04 उत्तरी अक्षांश और 76.63 पूर्वी देशांतर पर स्थित रहा। भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी।