Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ! समारोह में पहुंचे धनखड़, इस्तीफे के 53 दिन बाद पहली बार नजर आए

Big news: CP Radhakrishnan took oath as Vice President! Dhankhar reached the ceremony, appeared for the first time after 53 days of resignation

नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन ने आज शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी नजर आए। वह 21 जुलाई को पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए हैं। बता दें कि धनखड़ ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पद संभाला था और 21 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर इस्तीफा दिया था। गौरतलब है कि राधाकृष्णन ने मंगलवार को संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति चुनाव जीता था। इससे पहले उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने राधाकृष्णन के इस्तीफे के बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। देवव्रत अब दोनों राज्यों के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे।