Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः अल-कायदा के आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा! रच रहे थे बड़ी साजिश, ऐसे किया जा रहा था नौजवानों का ब्रेनवॉश

Big news: Big disclosure about Al-Qaeda terrorists! They were hatching a big conspiracy, this is how youngsters were being brainwashed

नई दिल्ली। गुजरात एटीएस द्वारा उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात से पकड़े गए आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक आतंकियों का ये मोड्यूल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक आर्मी और आईएसआई के इशारे पर ऐक्टिव था और ऑपरेशन सिंदूर के ख़िलाफ हिंदुस्तान में विशेष समुदाय को सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा होने के लिए रेडिकलाइज्ड कर रहा था। खबरों के मुताबिक पकड़े गए आतंकी ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दिल्ली, यूपी, गुजरात समेत बड़ा आतंकी हमला प्लान करने की साजिश रच रहे थे। फिलहाल पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक गुजरात में पकड़े गए आतंकियों का मॉड्यूल ऑपरेशन सिंदूर के ख़िलाफ पाकिस्तानी आर्मी के ऑपरेशन बूनयान उल मर्सूस के पक्ष में सोशल मीडिया पर माहौल बना रहा था। इन आतंकियों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में कई बार पाक आर्मी और ISI अधिकारियों से संपर्क किया था।

आतंकी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के दो सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लगातार गोपनीय जानकारियां दे रहे थे। इन्हीं सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए चैटिंग कर इन्हें Instruction मिल रहे थे। पकड़े गए आतंकी ओसामा बिन लादेन और मौलाना असीम उमर @ सना उल हक के जेहादी वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर नौजवानों का ब्रेनवॉश करते थे। चारों आतंकियों को मोहम्मद फैज लीड कर रहा था। मोहम्मद फैज दिल्ली में एक फास्ट फ़ूड चैन में बतौर मैनेजर काम कर रहा था। बेहद पढ़े लिखे मोहम्मद फैज ने ही बाकी तीनों आतंकियों को अपने साथ जोड़कर मोड्यूल तैयार किया था। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाकर ऑपरेशन सिंदूर की खिलाफत की साजिश को इसी ने अंजाम दिया। मोहम्मद फैज सोशल मीडिया अकाउंट पर नौजवानों का ब्रेनवॉश कर उन्हें जेहाद की तालीम देने का काम कर रहा था। नोएडा से पकड़ा गया आतंकी जीशान अली नोएडा में एक मोबाइल शॉप के काम करता है और बाकी दोनों गुजरात में सिलाई का काम करते हैं।