Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः वायुसेना प्रमुख का बड़ा बयान! ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ध्वस्त किए थे पाकिस्तान के 5 एफ-16 लड़ाकू विमान

Big news: Air Force Chief makes a major statement! Five Pakistani F-16 fighter jets were destroyed during Operation Sindoor.

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस पर एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयरबेस के तीन हैंगर पर भी अटैक किया था, जिसमें उसके 4-5 लड़ाकू विमान ध्वस्त हो गए। इसमें एफ-16 शामिल है, क्योंकि वो हैंगर एफ-16 का था। इसके अलावा कुछ सर्विलांस विमान भी थे। उन्होंने कहा कि सुदर्शन चक्र को लेकर तीनों सेनाओं ने एयर डिफेंस सिस्टम पर काम शुरू कर दिया है। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ चला ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के तालमेल का प्रतिबिंब था, जिसे दुनिया ने देखा है। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​पाकिस्तान के नुकसान का सवाल है हमने बड़ी संख्या में उनके हवाई अड्डों पर हमला किया है और हमने बड़ी संख्या में प्रतिष्ठानों पर हमला किया है। इन हमलों के कारण कम से कम चार स्थानों पर रडार, दो स्थानों पर कमांड और नियंत्रण केंद्र, दो स्थानों पर रनवे क्षतिग्रस्त हुए। इसके अलावा तीन अलग-अलग स्टेशनों में उनके तीन हैंगर क्षतिग्रस्त हो गए। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि भारत ने स्पष्ट उद्देश्य के साथ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और उद्देश्य पूरा होने के साथ ही इसे समाप्त कर दिया गया और पूरी दुनिया को इससे सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वायु सेना ने अपनी लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ‘रोडमैप 2047’ तैयार किया है।