Big Breaking: अल कायदा मॉड्यूल का पर्दाफाश! दिल्ली-नोएडा और गुजरात से 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, बड़े हमले की रच रहे थे साजिश

Big Breaking: Al Qaeda module exposed! 4 suspected terrorists arrested from Delhi-Noida and Gujarat, were plotting a major attack

नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अल-कायदा के मॉडयूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए ये चारों आतंकी 20 से 25 साल की उम्र के हैं। जानकारी मिली है कि इन आतंकियों को भारत में बड़े टारगेट और बड़ी लोकेशन पर हमला करने की जिम्मेदारी मिलने वाली थी। जांच में सामने आया है कि ये चारों आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से कनेक्टेड थे। इसके अलावा इनके सीमा पार लिंक भी सामने आए हैं। गुजरात एटीएस अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए चार आतंकियों में दो को गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। यह सभी आतंकवादी अल कायदा के एक्यूआईएस से जुड़े बताए जा रहे हैं। आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फर्दीन, मोहम्मद फैक और ज़ीशान अली के रूप में हुई है। खबरों के मुताबिक गुजरात एटीएस द्वारा पकड़े गए चारों आतंकियों को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। एटीएस के ये भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है और बहुत जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।