Awaaz24x7-government

बड़ा एक्शनः नेपाल में फेसबुक और यूट्यूब सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन! चीनी ऐप्स सेफ, जानें क्या है वजह?

Big action: 26 social media platforms including Facebook and YouTube banned in Nepal! Chinese apps are safe, know the reason?

नई दिल्ली। नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगा दिया है। खबरों के मुताबिक नेपाल सरकार ने उन सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म पर बैन लगा दिया है, जिन्होंने खुद को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर नहीं करवाया है। यह फैसला गुरुवार को संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया। बता दें कि इन ऐप्स को रजिस्ट्रेशन के लिए 7 दिन का समय मिला था। नेपाल सरकार ने इन ऐप्स को डी-एक्टिवेट करने के लिए एक पत्र भी भेजा है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन न करवाने की वजह से बैन होने वाले ऐप्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, यूट्यूब, एक्स, रेडिट और लिंक्डइन जैसे ऐप्स शामिल थे। अब नेपाल में लोग इन तमाम ऐप्स को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। नेपाल में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर न करवाने वाले ऐप्स भले ब्लॉक हो गए हों और लोग उनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे लेकिन चीनी ऐप्स जैसे कि टिकटॉक, वाइबर, निम्बज, विटक और पोपो लाइव पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।

दरअसल सरकार ने इन ऐप्स को पहले ही लिस्टेड के तौर पर मार्क किया था। बता दें कि टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी जैसे प्लेटफॉर्म अभी भी अप्रूवल प्रक्रिया में हैं। सरकार का कहना है कि जिन भी ऐप्स पर बैन लगा है वह जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा लेते तब तक बैन ही रहेंगे। हालांकि सरकार ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन पूरा करने वाले किसी भी प्लेटफॉर्म को उसी दिन चालू कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर बैन हुए ऐप्स में से किसी को रजिस्ट्रेशन करवाने में समस्या न हों, तो वह इस्तेमाल के लिए उसी दिन से उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि अब यह देखना होगा कि ये बड़े प्लेटफॉर्म रजिस्ट्रेशन कराने को राजी होते हैं या नेपाल को हमेशा के लिए अलविदा कह देते हैं। दरअसल बैन हुए सोशल मीडिया ऐप्स में से कुछ यूजर्स की प्राइवेसी को काफी गंभीरता से लेते हैं। इस वजह से यह देखना होगा कि ब्लॉक हुए ऐप्स में से कौन से सरकारी विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाते हैं।