Awaaz24x7-government

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सेना के जवानों की बस पलटी,कई जवान घायल

Army jawans' bus overturned on Badrinath National Highway, many jawans injured

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में हादसा हुआ है। बदरीनाथ हाईवे पर आर्मी के जवानों को ले जा रही बस पलट गई। इस दुर्घटना में जवानों को हल्की चोटें आई हैं। सभी जवान सुरक्षित हैं। ये बस हादसा सोनल के समीप हुआ है। 

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सुबह-सुबह आर्मी के जवानों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित हो गई. देखते ही देखते बस सड़क पर पलट गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया। नहीं तो ये हादसा बड़ा रूप ले सकता था। पहाड़ी के दूसरी तरफ गहरी खाई थी। बताया जा रहा है कि ये जवान बस से जोशीमठ से रायवाला जा रहे थे। जोशीमठ से चली सेना के जवानों की बस अभी सोनल के पास ही पहुंची थी कि तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कुछ जवानों को हल्की चोटें आई हैं. बस पलटने की सूचना वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।  पुलिस प्रशासन की मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी जवानों को बस से सुरक्षित बहर निकाला गया। जिन जवानों को चोट लगी है उनको 108 आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया है। वहां पर फिलहाल सभी चोटिल जवानों का उपचार चल रहा है। 

गौरतलब है कि चमोली उत्तराखंड की पूर्ण रूप से पहाड़ी जिला है। यहां की सड़कों पर एक तरफ पहाड़ हैं तो दूसरी तरफ नदी और खाई हैं. ऐसे में यहां वाहन चलाना बहुत चुनौतीपूर्ण काम है। इन दिनों बारिश हो रही है तो ऐसे में लैंडस्लाइड की घटनाएं भी यहां खूब हो रही हैं। ऐसे में सड़क हादसों का खतरा और भी बढ़ रहा है। आज सुबह अल्मोड़ा जनपद के भतरोंजखान थाना क्षेत्र में भी हादसा हुआ है। एक एर्टिका कार (UK19TA-2494) जो दिल्ली से देघाट की ओर जा रही थी, वो ग्राम पनुवाडोखन के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा गोदी क्षेत्र थाना भतरोंजखान के अंतर्गत हुआ. कार में दो लोग सवार थे। दुर्घटना में 18 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र चंदन राम निवासी ग्राम तिमली, पीपोरा, तहसील स्याल्दे, थाना देघाट, जिला अल्मोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक सुरेश राम उम्र 45 वर्ष, पुत्र बहादुर राम निवासी J3/22A संगम विहार नई दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर घायल चालक को बाहर निकाला और रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया। वहीं मृतक मोहित कुमार के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोंजखान में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।