Awaaz24x7-government

अल्मोड़ा:नारायण नगर की बेटियों ने फिर रचा इतिहास! बनीं विश्वविद्यालय वॉलीबॉल चैंपियन!

Almora: The girls of Narayan Nagar have made history again, becoming university volleyball champions!

संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर, डीडीहाट, पिथौरागढ़ की बेटियों ने एक बार फिर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता (2025–26) में नारायण नगर की महिला वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

 

इस प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, खहोमा, सानिला, टनकपुर, स्यात्दे, बेरीनाग, पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर, रानीखेत और नारायण नगर समेत कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया। नारायण नगर की टीम ने अपने पहले मुकाबले में रानीखेत को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद सेमीफाइनल में चम्पावत को 4/9 के अंतर से मात दी और फाइनल में अल्मोड़ा को दो सीधे सेटों (25-21 और 25-14) में हराकर विजेता बनी। 

टीम की इस शानदार जीत में टीम मैनेजर प्रो. प्रेमलता पंत, कोच कैलाश कार्की और कैंप कोच शैलेंद्र शाह का समर्पण और मार्गदर्शन अहम रहा। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह धारियाल, डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. सुधीर कुमार तिवारी, डॉ. रश्मि, डॉ. दिनेश कोहली, डॉ. शिखर पांडे, डॉ. अनुलहुदा, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. विवेक आर्या, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. कुंदन प्रसाद, डॉ. टीका सिंह, डॉ. मनीष नेगी सहित सभी कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई दी।

प्रो. प्रेमलता पंत के नेतृत्व में नारायण नगर की टीम ने अनुशासन, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। इस ऐतिहासिक जीत से महाविद्यालय परिसर में खुशी की लहर छा गई।