आंखों की गुस्ताखियां: देवभूमि में हो रही फिल्म की शूटिंग! सेट पर पहुंचे सीएम धामी, सितारों को दी शुभकामनाएं

Aankhon Ki Gustakhiyan: Shooting of the film happening in Devbhoomi! CM Dhami reached the set, wished the stars

देहरादून। उत्तराखंड की वादियों में इन दिनों खूब फिल्मों की शूटिंग हो रही है। इस बीच राजधानी देहरादून में अभिनेता विक्रांत मैसी, आरुषि निशंक और शनाया कपूर की "आंखों की गुस्ताखियां" फिल्म की शूटिंग हो रही है जिसके सैट पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे और टीम को बधाई दी। बता दें कि आंखों की गुस्ताखियां, रस्किन बॉन्ड की बहुचर्चित लघु कहानी द आइज हैव इट का रूपांतरण है। इस मौके पर फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक जो ख़ुद भी फिल्मों का निर्माण कर चुकी है और कथक नृत्य के लिए भी जानी जाती है उनकी भी इस फिल्म में अहम भूमिका है। फ़िल्म के बारे में मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री आरुषि निशंक ने कहा कि आंखों की गुस्ताखियां बहुत ही अच्छी कहानी है और सबको पसंद आएगी। इसमें दोनों मुख्य पात्र दृष्टिहीन हैं बावजूद इसके आंखों की गुस्ताखियां हो जाती है।