Awaaz24x7-government

नैनीताल पुलिस में आधी रात बड़ा फेरबदल, संवेदनशील इलाकों में बदली कमान! लिंक ओपन करें और जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

A major midnight reshuffle took place within the Nainital Police, shifting command in sensitive areas! Open the link to find out who has been assigned new responsibilities.

नैनीताल पुलिस में आधी रात बड़ा फेरबदल, संवेदनशील इलाकों में बदली कमान! लिंक ओपन करें और जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

हल्द्वानी/नैनीताल।
नैनीताल जिले की पुलिस व्यवस्था में मंगलवार- बुधवार की  रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. मंजूनाथ टीसी ने निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों के स्तर पर व्यापक फेरबदल करते हुए नई तैनाती सूची जारी की। अचानक जारी इस आदेश ने पुलिस महकमे में हलचल पैदा कर दी है।

इस फेरबदल का सबसे बड़ा असर हल्द्वानी, रामनगर, बनभूलपुरा और मुखानी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में देखने को मिला है। अपराध की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले इन इलाकों में अब नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे प्रशासनिक सख्ती और निगरानी व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सके।

 

पहली बार भीमताल थाने को मिला स्थायी नेतृत्व
तबादला सूची की एक अहम और ऐतिहासिक बात यह रही कि भीमताल थाने में पहली बार आधिकारिक रूप से प्रभारी निरीक्षक की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश यादव को भीमताल कोतवाल के रूप में नियुक्त किया गया है।

और किसे मिला कहां का चार्ज – मुख्य तैनातियां ????????

इंस्पेक्टर विजय सिंह मेहता को हल्द्वानी का नया कोतवाल नियुक्त किया गया है।

वर्तमान कोतवाल इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा को अब कंप्लेंट सेल का प्रभारी बनाया गया है।

इंस्पेक्टर सुशील कुमार को बनभूलपुरा कोतवाली की कमान सौंपी गई है।राजेश यादव को भीमताल ,इंस्पेक्टर दिनेश सिंह फर्त्याल को रामनगर कोतवाल की कमान सौंपी गई है।

सम्मन सेल में तैनात इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत को अब DCRB (डिस्ट्रीक्ट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं हल्द्वानी में मुखानी थाने के एसओ रहे सब-इंस्पेक्टर दिनेश जोशी को एसएसआई मल्लीताल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।उनकी जगह अब सब-इंस्पेक्टर सुशील चंद्र जोशी मुखानी थाने के नए एसओ होंगे।