Awaaz24x7-government

आरएसएस के 100 सालः प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी किया! संघ के समर्पण को किया सलाम

100 Years of the RSS: Prime Minister Modi Releases Special Postage Stamp and Coin! Salutes the Sangh's Dedication

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आरएसएस की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संघ की तारीफ करते हुए कहा कि 1984 में सिख नरसंहार के दौरान कई सिख परिवारों ने आरएसएस स्वयंसेवकों के घरों में शरण ली थी। यह स्वयंसेवकों का स्वभाव है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जब नागपुर आए थे तो आरएसएस की सादगी और समर्पण से बहुत प्रभावित हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी सिक्के के लॉन्च पर कहा कि पंजाब में बाढ़ और हिमाचल, उत्तराखंड, वायनाड में आई त्रासदियों के दौरान स्वयंसेवक सबसे पहले पहुंचे और सहायता प्रदान की। दुनिया ने कोविड महामारी के दौरान आरएसएस के साहस और सेवा को देखा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस स्मारक सिक्के को जारी किया, उसमें भारत माता के सामने पारंपरिक मुद्रा में खड़े आरएसएस स्वयंसेवक दिखाए गए हैं। सिक्के के पिछले हिस्से पर सिंह पर बैठी भारत माता की छवि के साथ तीन स्वयंसेवक देवी को सलामी देते हुए दिखते हैं, जबकि सिक्के के आगे की ओर अशोक स्तंभ का शेर अंकित है। आरएसएस का यह स्मारक सिक्का शुद्ध चांदी का है और इसका मूल्यवर्ग 100 रुपये है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 100 रुपये के इस सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अंकित है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि अंकित है, जबकि स्वयंसेवकों को भक्ति और समर्पण भाव से उनके समक्ष नतमस्तक दिखाया गया है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार भारतीय मुद्रा पर भारत माता की छवि अंकित की गई है जो एक अत्यंत गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण है।