ये कैसी मानसिकताः हैदराबाद में शर्मनाक घटना! मुस्लिम युवक ने मंदिर परिसर में किया शौच, लोगों ने पहले पीटा फिर उसी से करवाया साफ

What kind of mentality is this? Shameful incident in Hyderabad! Muslim youth defecated in temple premises, people beat him up and then forced him to clean up.

नई दिल्ली। हैदराबाद से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां सैफलगुड़ा के कट्टा मैसम्मा मंदिर के बाहर एक मुस्लिम युवक द्वारा की गई हरकत से इलाके में भारी तनाव पैदा हो गया। दरअसल, 26 साल के एक शख्स ने मंदिर परिसर में कथित तौर पर पेशाब और शौच किया। जब लोगों को घटना का पता चला तो आक्रोश भड़क उठा। स्थानीय लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि लोगों ने आरोपित से ही शौच साफ करवाई गयी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार, 10 जनवरी देर रात की है। आरोपी की पहचान कर्नाटक के बीदर के रहने वाले 26 वर्षीय अल्ताफ के रूप में हुई है। आरोप है कि अल्ताफ ने सैफलगुड़ा के प्रसिद्ध कट्टा मैसम्मा मंदिर में अनाधिकृत प्रवेश किया। इसके बाद आरोपी युवक को मूर्ति के सामने अभद्र कृत्य करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

जैसे ही यह खबर फैली, मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग जमा हो गए। उग्र भीड़ ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। इस घटना ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है। तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव ने घटनास्थल का दौरा किया और कांग्रेस सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि भले ही मैं मानवाधिकारों का सम्मान करता हूं, लेकिन जो लोग सर तन से जुदा की भाषा बोलते हैं और हमारे मंदिरों को अपवित्र करते हैं, उनका एनकाउंटर किया जाना चाहिए। भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बाहर धरना देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। हांलाकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अल्ताफ को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं, जिनमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना और अवैध प्रवेश शामिल है, के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।