Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः अभिषेक हत्याकाण्ड की आरोपी महामंडलेश्वर पूजा शकुन पाण्डे गिरफ्तार! अवैध संबंध और पार्टनरशिप के लिए कराई थी हत्या

Big news: Mahamandaleshwar Pooja Shakun Pandey, accused in the Abhishek murder case, has been arrested! She orchestrated the murder due to an illicit relationship and partnership.

अलीगढ़। अभिषेक गुप्ता मर्डर केस की मुख्य आरोपी और 50 हजार की इनामी पूजा शकुन पांडे को अलीगढ़ पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश में थी। अलीगढ़ पुलिस ने पूजा शकुन पांडे के ऊपर 50 हजार का इनाम भी रखा था। जूना अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे उर्फ डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती के ऊपर आरोप है कि उसने अवैध संबंधों और टीवीएस शोरूम में हिस्सेदारी की मांग ना पूरी होने पर अभिषेक गुप्ता की हत्या कराई थी। बता दें कि पूजा शकुन पांडे निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर थी। बाद में उसे हटा दिया गया था। हरिद्वार में धर्म संसद में भी वह मौजूद रही थी, जिसके बाद बड़ा हंगामा हुआ था। हत्या के बाद उसके हरिद्वार भी आने की सूचना मिली थी। 
गौरतलब है कि यूपी के अलीगढ़ में अभिषेक गुप्ता की हत्या 26 सितंबर की रात को हुई थी। बाइक पर आए दो शूटरों ने उसे गोली मारी थी। इस मामले में पूजा शकुन पांडे के पति अशोक पांडे और गोली चलाने वाले दो शूटरों में से एक फजल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अभिषेक के साथ पूजा के अवैध संबंध थे और वह उससे जिद करती थी कि वो उसके साथ रहे। इसके बाद जब पूजा ने अभिषेक के टीवीएस शोरूम में भी हिस्सेदारी मांगी, लेकिन जब उसने पूजा का नंबर ब्लॉक कर दिया तो सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी गई। अभिषेक गुप्ता और पूजा शकुन पांडे का परिवार पहले से एक-दूसरे को जानता था। यहां तक कि अभिषेक के पिता पूजा को बहन मानकर रक्षाबंधन पर उससे राखी भी बंधवाते थे। उन्होंने बेटे अभिषेक को अच्छी पढ़ाई के लिए पूजा के पिता के साथ भेजा था। बाद में पूजा और अभिषेक के बीच करीबी बढ़ने लगी। कुछ वक्त बाद परिजनों को इस बारे में पता चला और उन्होंने पूजा से दूरी बनानी शुरू कर दी। पूजा लगातार दबाव बना रही थी कि अभिषेक उसके साथ रहे और अपने टीवीएस शोरूम में उसे पार्टनर भी बनाए।