हद हैः पूरा ATM उखाड़ ले गए शातिर चोर! टेंपो में लादकर भागे, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

This is beyond limits: Vicious thieves uprooted the entire ATM, loaded it into a tempo and fled, the entire incident captured on CCTV.

नई दिल्ली। ओडिशा के जाजपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां मैंदा बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को बदमाशों ने पूरी तरह तोड़कर उखाड़ लिया और नकदी समेत मशीन को ही मौके से फरार हो गए। यह घटना बिंझारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात अंजाम दी गई। जानकारी के अनुसार यह वारदात उस वक्त हुई, जब नए साल की छुट्टियों के कारण इलाके में आवाजाही बेहद कम थी। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया। बदमाशों ने पहले एटीएम के शीशे और ढांचे को तोड़ा, फिर पूरी मशीन को उखाड़कर बाहर निकाला और उसे एक लाल टेंपो में लादकर फरार हो गए। सुबह जब स्थानीय लोगों ने एटीएम कियोस्क को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एटीएम पूरी तरह तोड़ा गया है, मशीन गायब है और चारों तरफ टूटे शीशे व मलबा फैला हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने एटीएम ले जाने के लिए एक टेम्पो का इस्तेमाल किया था। पुलिस को घटना के करीब एक किलोमीटर दूर से टूटी हुई एटीएम और एक लाल टेंपो लावारिस हालत में मिली है, जिसे इस वारदात में इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश लाल रंग के टेम्पो में तोड़ी गई एटीएम को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि एटीएम में मौजूद नकदी की सटीक राशि का अभी पता नहीं चल सका है। बैंक अधिकारी एटीएम के कैश रीप्लेनिशमेंट रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। आमतौर पर ऐसे इलाकों में लगे एटीएम में 5 से 10 लाख रुपये तक नकदी हो सकती है।