निक्की हत्याकाण्डः पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन! आरोपी पति के बाद सास भी गिरफ्तार, दिन में हुआ था एनकाउंटर

Nikki murder case: Rapid action by police! After the accused husband, mother-in-law also arrested, encounter happened during the day

नई दिल्ली। निक्की हत्याकाण्ड मामले में पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। हत्या के आरोपी पति विपिन की गिरफ्तारी के बाद अब मृतक निक्की की सास दयावती को भी कासना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि मृतक निक्की के ससुरालवालों पर आरोप है कि उन्होंने निक्की को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के कासना थाना क्षेत्र से 23 अगस्त को ये जानकारी सामने आई कि एक परिवार ने अपनी बहू को जिंदा जलाकर मारा डाला। ससुरालवालों पर आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बहू को जिंदा जलाकर मार डाला गया। आरोप है कि पति, सास ओर ससुर समेत चार लोगों ने दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने पर विवाहिता के साथ मारपीट की और ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। पीड़िता को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन यहां उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, मृतक महिला की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले शख्स से हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी में स्कॉर्पियो कार और सभी सामान दिया था। लेकिन उसके बावजूद शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे। निक्की हत्याकांड में आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन उसने मेडिकल कराने के दौरान भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। परिवार के अन्य लोग फरार हैं। आरोपी पति विपिन का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को नहीं मारा है, वह खुद ही मरी है। इस घटना का चश्मदीद निक्की और विपिन का छह वर्षीय बेटा है जिसने गुरुवार की रात हुई इस घटना को अपनी आंखों से देखा। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वह आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।