Awaaz24x7-government

खौफनाकः दहेज के खातिर विवाहिता को जिंदा जलाया! ग्रेटर नोएडा मर्डर केस में बहन और बेटे ने बयां की दास्तान, मेकओवर आर्टिस्ट थी निक्‍की, इंस्‍टाग्राम पर 49के फॉलोअर्स

Horrifying: Married woman burnt alive for dowry! Sister and son narrate the story of Greater Noida murder case, Nikki was a makeover artist, had 49K followers on Instagram

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा से दहेज उत्पीड़न और घेरलू हिंसा का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, यहां सरसा इलाके में रहने वाली निक्की नामक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने कथित रूप से जलाकर मार डाला। यह पूरा मामला 21 अगस्त की रात का है। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हैवानियत कैद हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पीड़िता के परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है। इधर आरोपी पति ने गिरफ्तारी से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर निक्की की हत्या को आत्महत्या करार देने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में निक्की के साथ की गई हैवानियत साफ दिखती है। एक वीडियो में उसका पति विपिन और एक अन्य महिला मिलकर निक्की को पीट रहे हैं और उसके बाल खींच रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में निक्की आग की लपटों में झुलसकर सीढ़ियों से नीचे उतरती दिखाई दे रही है। बाद में वह फर्श पर बैठी नजर आती है, जहां उसका पूरा शरीर गंभीर रूप से झुलसा हुआ है। गुरुवार को इलाज के दौरान निक्की की मौत हो गई। इधर गिरफ्तारी से पहले आरोपी पति विपिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर अपनी पत्नी की मौत को आत्महत्या करार देने की कोशिश की। उसने एक हिंदी गाने की कुछ लाइनों को लिखा कि तुमने मुझे क्यों नहीं बताया क्या हुआ? तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? दुनिया मुझे कातिल कह रही है निक्की। उसने आगे लिखा कि तेरे जाने के बाद मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है। 

दहेज की मांग और बहनों पर अत्याचार
पीड़िता की बड़ी बहन कंचन जो खुद भी विपिन के बड़े भाई से विवाहित है, ने बताया कि दोनों बहनों को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार 36 लाख रुपये की मांग कर रहा था। कंचन ने कहा कि घटना वाले दिन तड़के रात 1.30 बजे से 4 बजे तक उसे भी बेरहमी से पीटा गया और कहा गया कि मर जाना ही उसके लिए बेहतर है। उसी शाम उसकी आंखों के सामने निक्की को बुरी तरह पीटा गया और फिर उस पर कोई तरल पदार्थ डालकर जला दिया गया। उसने अपनी बहन को बचाने की कोशिश कीए लेकिन खुद बेहोश होकर गिर पड़ी। 

बेटे ने भी सुनाई दर्दनाक आपबीती
निक्की के छोटे बेटे ने भी पुलिस को बताया कि उसकी मां को ससुराल वालों ने ही आग के हवाले किया। बच्चे ने कहा कि उन्होंने मम्मा पर कुछ डाला, उन्हें थप्पड़ मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी। निक्की की बहन ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी ससुराल वालों को वही यातना मिले जो उन्होंने मेरी बहन को दी। उन्होंने मेरी आंखों के सामने मेरी बहन की जान ले ली। मैं इंसाफ चाहती हूं। वहीं पुलिस ने आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के परिवार का कहना है कि जब तक पूरे ससुराल पक्ष को सख्त सजा नहीं मिलती, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।

मेकओवर आर्टिस्ट थी निक्‍की, इंस्‍टाग्राम पर 49के फॉलोअर्स
जानकारी के मुताबिक निक्की मेकओवर आर्टिस्ट थीं। उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे। वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 49 हजार फॉलोअर हैं। उनकी बड़ी बहन भी मेकओवर आर्टिस्ट है। कंचन ने बताया कि गुरुवार को निक्की के साथ पत्ति विपिन ने मारपीट की। पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पड़ोसियों की मदद से निक्की को अस्पताल में एडमिट कराया। दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर पर केस दर्ज किया है।