Awaaz24x7-government

सनसनीखेज वारदातः नौकरों ने बेरहमी से की मालकिन की हत्या! पहले कुकर से मारा फिर कैंची से रेत दिया गला, नहा-धोकर हुए फरार

Sensational incident: Servants brutally murdered their mistress! First they killed her with a cooker, then slit her throat with scissors, then fled after taking a bath

नई दिल्ली। हैदराबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक हाई-प्रोफाइल सोसायटी में 50 वर्षीय महिला रेणु अग्रवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। खबरों की मानें तो कातिल कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर नौकर ही थे। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी और यह सवाल खड़ा कर दिया कि आखिर नौकरों या घर में काम करने वाले स्टाफ पर भरोसा कैसे किया जाए। मामला साइबराबाद की स्वान लेक अपार्टमेंट का है। बताया जाता है कि नौकरों ने पहले उन्हें प्रेशर कुकर से पीटा, फिर चाकू और कैंची से गला रेतकर उनकी जान ले ली। इतना ही नहीं, लूटपाट के बाद नौकरों ने घर में नहाया, खून से सने कपड़े छोड़कर फरार हो गए। यह खौफनाक घटना एक गेटेड कम्युनिटी में हुई, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। वारदात के बाद आरोपी फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक रेणु अग्रवाल अपने पति और 26 साल के बेटे के साथ साइबराबाद की स्वान लेक अपार्टमेंट में 13वीं मंजिल पर रहती थीं। यह एक सुरक्षित गेटेड कम्युनिटी मानी जाती थी। बुधवार सुबह करीब 10 बजे उनके पति और बेटा अपने स्टील कारोबार के लिए घर से निकले। शाम 5 बजे जब रेणु ने फोन का जवाब नहीं दिया, तो चिंतित होकर उनके पति जल्दी घर लौटे। घर पहुंचने के बाद भी जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने एक प्लंबर की मदद से बालकनी के रास्ते घर में प्रवेश किया। अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए, रेणु की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। उनके हाथ-पैर बंधे थे और सिर पर प्रेशर कुकर से वार किए गए थे। गले पर चाकू और कैंची के गहरे जख्म थे। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। रेणु के सारे जेवर और अलमारी में रखे करीब चार तोला सोना और एक लाख रुपये कैश गायब थे। पुलिस को शक हुआ कि यह काम बाहर के किसी चोर का नहीं, बल्कि घर के अंदरूनी व्यक्ति का है। जांच के बाद पता चला कि लगभग 10 दिन पहले ही परिवार ने कोलकाता की एक एजेंसी के जरिए झारखंड के रहने वाले हर्षा नामक नौकर को काम पर रखा था। 

नहाकर बदले कपड़े, परफ्यूम डाला और फरार हो गए

जांच में खुलासा हुआ कि हर्षा ने उसी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल पर काम करने वाले रौशन नामक एक अन्य नौकर को बुलाया। दोनों ने मिलकर वारदात की साजिश रची। दोनों ने पहले रेणु के हाथ-पांव बांधे और फिर बेरहमी से हमला कर दिया। हत्या के बाद दोनों ने घर का कीमती सामान समेटा और भागने की तैयारी शुरू की। आरोपियों की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से घर के बाथरूम में नहाए। खून से सने कपड़े वहीं छोड़ दिए और साफ कपड़े पहने, परफ्यूम लगाया और फिर सामान्य अंदाज में सोसायटी से बाहर निकले। उनके चेहरे पर कोई घबराहट नहीं थी, इसलिए किसी को उन पर शक भी नहीं हुआ। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि शाम 5 बजकर 2 मिनट पर दोनों आरोपी अपार्टमेंट की लिफ्ट से नीचे उतरे। फिर वे दोनों रेणु की ही स्कूटी लेकर फरार हो गए। उस फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान की और तलाश शुरू कर दी। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश कर रही है।