Awaaz24x7-government

वेलकम बैक शुभांशुः ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला! समंदर में सुरक्षित लैंड हुआ GRACE

Welcome back Shubhanshu: Shubhanshu Shukla returned to earth after a historic space journey! GRACE landed safely in the ocean

नई दिल्ली। भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद वापस लौट आए हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिनों तक रहने के बाद शुभांशु एक्सिओम-4 मिशन के अपने तीन सहयोगी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ आज 15 जुलाई 2025 को दोपहर 3ः01 बजे प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट पर उतरे। शुभांशु शुक्ला के धरती पर लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है। इससे पहले स्पेसएक्स का कैप्सूल दक्षिणी कैलिफोर्निया तट पर पैराशूट के सहारे उतरा, जिसने कक्षा से 22 घंटे की यात्रा पूरी की। वापसी की उड़ान के साथ टेक्सास स्थित स्टार्टअप एक्सिओम स्पेस द्वारा स्पेसएक्स के सहयोग से आयोजित चौथा आईएसएस मिशन संपन्न हुआ। स्पेसएक्स-एक्सिओम के संयुक्त वेबकास्ट पर वापसी का लाइव प्रसारण किया गया। अंधेरे और हल्के कोहरे में इन्फ्रारेड कैमरों से दिखाई देने वाले दो पैराशूटों ने सैन डिएगो से उड़ान भरने से कुछ क्षण पहले कैप्सूल की अंतिम गति को लगभग 15 मील प्रति घंटे (24 किमी प्रति घंटा) तक धीमा कर दिया।

26 जून को ISS पर पहुंचे थे शुभांशु

एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्षयात्री शुभांशु और तीन अन्य अंतरिक्षयात्री पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, हंगरी के टिबोर कापू 26 जून को आइएसएस पर पहुंचे थे। इन अंतरिक्षयात्रियों ने आइएसएस से जुड़ने के बाद से लगभग 76 लाख मील की दूरी तय करते हुए पृथ्वी के चारों ओर लगभग 433 घंटे या 18 दिन तक 288 परिक्रमाएं कीं।