Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः रुद्रपुर ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्दलीय प्रत्याशी रीना गौतम का कब्जा! पौड़ी में रचना तो चमोली में दौलत सिंह बिष्ट ने मारी बाजी

Uttarakhand: Independent candidate Reena Gautam captured the Rudrapur block pramukh post! Rachna won in Pauri and Daulat Singh Bisht won in Chamoli

रुद्रपुर। रुद्रपुर ब्लाक प्रमुख पर निर्दलीय प्रत्याशी रही रीना गौतम ने जीत दर्ज की है। उनकी जीत से समर्थकों में खुशी की लहर है। बता दें कि भाजपा से टिकट न मिलने पर रीना गौतम ने ब्लॉक प्रमुख के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश की थी। जिसमें रीना गौतम द्वारा ममता जल्होत्रा को मात देते हुए जीत दर्ज की है। बताया जा रहा है ब्लॉक प्रमुख पर 40 बीटीसी मेंबरों ने मतदान किया, जिसमें 25 मत रीना गौतम को मिले और उन्होंने जीत दर्ज की। बता दें रीना गौतम को चुनाव किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला लड़ा रहे थे। भाजपा से टिकट न मिलने पर रीना ने बगावात करते हुए निर्दलीय पर्चा भरा और जीत भी दर्ज की है। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ममता जल्होत्रा को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पौड़ी में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी रचना बुटोला ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी आरती नेगी ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। इधर चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पर दौलत सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बने हैं।