Awaaz24x7-government

हल्द्वानीः बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही! खंभे पर चढ़ा था लाइनमैन, अचानक सुचारू हो गई विद्युत आपूर्ति! करंट से बुरी तरह झुलसा शख्स, लोगों में आक्रोश

Haldwani: Gross negligence by the electricity department! A lineman climbed a pole, but power supply suddenly restored! A man was severely electrocuted, sparking outrage.

हल्द्वानी। हल्द्वानी में आज बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। दरअसल, यहां मुखानी क्षेत्र के समीप त्रिलोक नगर फेज 1 में उस समय लाइनमैन की जिंदगी खतरे में पड़ गई, जब लाइन पर काम करते समय अचानक करंट फैल गया। इससे लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह बिजली ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा लाइनमैन अचानक तेज करेंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह से ही क्षेत्र में बिजली गुल थी। लाइनमैन तार ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था, लेकिन बिजली विभाग ने शटडाउन सुनिश्चित नहीं किया। अचानक बिजली आपूर्ति शुरू होने से लाइनमैन करेंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद लाइनमैन के कान से खून बहता देख आसपास के लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर विभाग ने समय रहते शटडाउन का ध्यान रखा होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। इस घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।