Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को बयां करती तस्वीर! गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर 2 घंटे तक तड़पता रहा मरीज, किसी ने नहीं ली सुध! मीडिया के हस्तक्षेप पर जागा महकमा

This photo reveals the plight of Uttarakhand's healthcare system! A patient lay in agony for two hours outside the Gangolihat Community Health Center, but no one cared! The department woke up only af

रिपोर्टः- नीरज पंत 

गंगोलीहाट। यूं तो सरकारों द्वारा उत्तराखण्ड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन आज गंगोलीहाट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर किया, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर तमाम सवाल भी खड़े कर दिए हैं। दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में एक मरीज 2 घंटे तक बाहर ही लेटा रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। बताया जाता है कि आज दोपहर लगभग 12 बजे हिम्मत को 108 सेवा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इसके बाद कोतवाली पुलिस फुटशिल से प्राप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची और मरीज हिम्मत को पर्चा बनवा कर आवश्यक सेवा में दिखा कर अपने कार्य में लौट गई। इस दौरान डॉक्टर ने मरीज़ को आवश्यक दवाईयां दीं। बताया जाता है कि इसके बाद मरीज़ उठकर बाहर चला गया और जमीन पर लेट गया। जब यह मामला मीडिया संवाददाता तक पहुंचा तो उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से बात की। इसके बाद चिकित्साधिकारी ने मरीज को अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। फिलहाल इस तस्वीर ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करते हुए तमाम सवाल खड़े किए हैं।