Awaaz24x7-government

नैनीतालः कल 28 सितंबर को कलश यात्रा के साथ होगा दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य आगाज! स्टार नाइट’ में रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे लोक कलाकार

Nainital: The Durga Puja festival will begin with a grand Kalash Yatra tomorrow, September 28th! Folk artists will dazzle the audience with colorful performances at the "Star Night" event.

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा 69वें दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कल 28 सितंबर को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और 2 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के साथ संपन्न होगा। मल्लीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर में नवरात्र में हर साल आयोजित होने वाले सार्वजनिक मां दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर सेवा समिति हॉल में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान दुर्गा पूजा कमेटी ने महोत्सव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी साझा की। महोत्सव में न केवल बंगाली संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, बल्कि कुमाऊंनी संस्कृति का भी एक अद्भुत समावेश होगा। इस सांस्कृतिक संगम को और भी खास बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर दिन ‘स्टार नाइट’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महोत्सव में लोक गायक इंदर, मेघा चंद्रा, फौजी ललित मोहन जोशी, माया उपाध्याय रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने के साथ स्थानीय कलाकारों को मंच देना है और नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को कुमाऊंनी संस्कृति से रूबरू करान है। इस वर्ष लाइव प्रसारण के माध्यम से शहर की जनता को घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन हो सकेंगे। इस दौरान महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, मंजू रौतेला, तृप्ती मजूमदार, डॉली भट्टाचार्या, सुरेश चौधरी, दिनेश भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।