नैनीताल डीएसबी परिसर में काला झंडे के बैनर तले लड़े करन सती ने की जीत दर्ज, एबीवीपी के प्रत्याशी को 249 से किया पराजित

नैनीताल। डीएसबी परिसर छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार करन सती ने काले झंडे के बैनर तले चुनाव लड़ते हुए अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। उन्होंने एबीवीपी के तनिष्क मेहरा को 249 मतों से हराया। वहीं महासचिव पद पर एनएसयूआई के आयुष आर्य निर्विरोध चुने गए। शनिवार को हुए चुनाव में 5450 मतदाताओं में से 2679 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे मतदान प्रतिशत लगभग 49% रहा।
इधर उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चन्द्र ने 2061 मत पाकर विजय हासिल की, जबकि छात्रा उपाध्यक्ष पद पर तनिषा जोशी 1748 मत पाकर विजयी रही। संयुक्त सचिव पद पर जयवर्धन चन्द्र 1290 मत पाकर जीते, जबकि सांस्कृतिक सचिव पद पर भावेश विश्वकर्मा ने 1522 मत हासिल कर सफलता प्राप्त की। कला संकाय प्रतिनिधि पद पर करण कुमार ने 1301 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की।
जानकारी के मुताबिक इस बार छात्र संघ चुनाव में आधे से ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की है। महासचिव पद पर आयुष आर्य, कोषाध्यक्ष पद पर शिवेश कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर वेदांत पांडे, विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर याशिका करगेती, जैवविज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर अतुल रावत और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आशीष कबड़वाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।